Ashwin ने रिटायरमेंट के बाद कॉल हिस्ट्री की शेयर, जानें क्यों कहा मुझे हार्ट अटैक आ जाता?

Ravichandran Ashwin
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 20 2024 3:54PM

रवि अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद साथ क्रिकेटरों के अलावा फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने रवि अश्विन को शुभकामनाएं दी। वहीं इन सबके बाद अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसके कैप्शन बेहद ही मजेदार है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद रवि अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद साथ क्रिकेटरों के अलावा फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने रवि अश्विन को शुभकामनाएं दी। वहीं इन सबके बाद अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसके कैप्शन बेहद ही मजेदार है। 

दरअसल, अश्विन ने स्क्रीनशॉट में सचिन तेंदुलकर और कपिल देव जैसे दिग्गजों का नाम है। जिन्होंने उन्हें संन्यास के बाद कॉल कर बधाई और आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 

अश्विन ने इस स्क्रीनशॉट के कैप्शन में लिखा कि, अगर आज से 25 साल पहले मुझे कोई कहता कि मेरा पास स्मार्टफोन होगा और मेरा कॉल लॉग कुछ यूं दिखेगा, तो मुझे हार्ट अटैक आ जाता। इसके बाद अश्विन ने सचिन तेंदुलकर और कपिल देव का शुक्रिया अदा किया है। सोशल मीडिया पर उनका ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़