प्रोफेसर के.जी.सुरेश बने एमसीयू के नए कुलपति, आईआईएमसी के रह चुके है महानिदेशक

Professor KG Suresh
दिनेश शुक्ल । Sep 7 2020 8:00PM

मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रोफेसर के.जी.सुरेश को कुलपति बनाए जाने के आदेश जारी कर दिए। उनसे पहले प्रोफेसर संजय द्विवेदी को अस्थाई कुलपति के रूप मे नियुक्त किया गया था।

भोपाल। एशिया के पहले राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार और संचार विशेषज्ञ प्रोफेसर केजी सुरेश को नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए है। प्रोफेसर केजी सुरेश भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली में महानिदेशक के पद पर भी रह चुके है। मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रोफेसर के.जी.सुरेश को कुलपति बनाए जाने के आदेश जारी कर दिए। उनसे पहले प्रोफेसर संजय द्विवेदी को अस्थाई कुलपति के रूप मे नियुक्त किया गया था। प्रोफेसर द्विवेदी को आईआईएमसी का महानिदेशक बनाए जाने के बाद से मध्य प्रदेश के जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े प्रशासकीय रूप से कुलपति का कार्य देख रहे थे। 

प्रो. सुरेश अभी स्कूल ऑफ़ मास मीडिया, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ (UPES) देहरादून में डीन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। प्रो. केजी सुरेश इससे पहले विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के सीनियर फेलो, डीडी न्यूज में सीनियर कंसल्टिंग एडिटर, एशियानेट न्यूज़ नेटवर्क में संपादकीय सलाहकार, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया और डालमिया भारत एंटरप्राइजेज समूह के मीडिया सलाहकार भी रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक शुरू हो रही ऑनलाइन कक्षाएं रद्द, एमपी बोर्ड और स्कूल शिक्षा विभाग आमने-सामने

26 सितंबर 1968 को जन्मे प्रो. केजी सुरेश की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय, भारतीय विद्या भवन, केरल एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई है। प्रो. सुरेश जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद, सोसाइटी ऑफ सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता, भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद की अनुसंधान समिति, सलाहकार परिषद, दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, दिल्ली विश्वविद्यालय, अकादमिक परिषद, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश, स्कूल बोर्ड ऑफ टैगोर स्कूल ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन स्टडीज, असम विश्वविद्यालय, सिलचर; विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की राष्ट्रीय परिषद की पुरस्कार चयन समिति से भी जुड़े रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़