राहुल के लिए प्रियंका बहुमूल्य, उनके आने से कांग्रेस का जनाधार बढ़ेगा: सिब्बल
यह पूछे जाने पर कि वह प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने और उनके चुनाव प्रचार करने को कैसे देखते हैं तो सिब्बल ने कहा, ‘‘वह बहुत सारे वोट को लामबंद करेंगी, कांग्रेस के लिए समर्थन के दायरा बढ़ाएंगी।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए ‘बहुमूल्य’ हैं और उनके सक्रिय राजनीति में आने से कांग्रेस के समर्थन का दायरा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन करने में भाजपा और कांग्रेस की तुलना करना उचित नहीं है क्योंकि सत्तारूढ़ दल के पास बहुमत था, जबकि विपक्षी पार्टी पिछले चुनाव में 44 सीटों पर सिमट गई थी तथा फिर उसने खुद को भाजपा के विकल्प के तौर पर स्थापित किया। सिब्बल ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य प्रतिद्वंदी के तौर पर स्थापित किया है। राहुल गांधी बहुत खुले विचार वाले और बुनियादी रूप से लोकतांत्रिक व्यक्ति हैं। मेरा मानना है कि वह प्रचार अभियान को प्रभावी ढंग से चुनावी समर में ले गए हैं।’’
यह पूछे जाने पर कि वह प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने और उनके चुनाव प्रचार करने को कैसे देखते हैं तो सिब्बल ने कहा, ‘‘वह बहुत सारे वोट को लामबंद करेंगी, कांग्रेस के लिए समर्थन के दायरा बढ़ाएंगी। वह युवा और महिला वोटरों को लामबंद करेंगी।’’ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘आपको याद रखना चाहिए कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को अकेले बहुमत मिला था। इसलिए गठबंधन करना उनके लिए बहुत आसान है। उनके लिए जदयू, शिवसेना और अकाली दल जैसे सहयोगियों के साथ तालमेल आसान हो सकता है। बहरहाल, उन्हें कोई नया साथी नहीं मिला है। कई पुराने साथी ही उन्हें छोड़कर चले गए।’’
इसे भी पढ़ें: पूर्वांचल में लाठी, हाथी और 786 को गोलबंद करने की कोशिश में अखिलेश यादव
उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन के संदर्भ में कांग्रेस के लिए मुश्किल स्थिति है क्योंकि हमें पिछले चुनाव में 44 सीटें मिली थीं। इसलिए हम इस तथ्य को स्थापित करना चाहते हैं कि सिर्फ हम भाजपा के विकल्प हैं। दूसरी तरफ क्षेत्रीय दल भी अपने मजबूत गढ़ में अपना दायरा बढ़ाने की कोशिश में हैं। सिब्बल ने कहा कि गठबंधन में समय लगता है और महाराष्ट्र और तमिलनाडु की तरह दूसरे स्थानों पर भी गठबंधन होंगे।
अन्य न्यूज़