Chhattisgarh में Priyanka Gandhi का ऐलान, दोबारा सरकार बनाती है तो जाति आधारित गणना कराएंगे

priyanka gandhi
ANI
अंकित सिंह । Oct 6 2023 5:20PM

प्रियंका गांधी ने कहा, ''मध्य प्रदेश में मुझे बताया गया कि पंचायत की शक्तियां कम की जा रही हैं और उनका फंड भी कम कर दिया गया है।'' उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में सत्ता में आने पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जाति सर्वेक्षण कराएगी। कांग्रेस शासित राज्य में इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के साथ चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के शासनकाल में राज्य में हिंसा का शासन चल रहा था। उन्होंने कहा कि निर्दोष आदिवासियों को जेल में डाल दिया गया और यह कांग्रेस का शासन था जिसने "हिंसा के जाल" को समाप्त किया। उन्होंने कहा कि लोग सीएम भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़ सरकार पर उनके काम के कारण भरोसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं घोषणा करती हूं कि अगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनाती है तो हम बिहार की तरह राज्य में भी जाति जनगणना कराएंगे। 

इसे भी पढ़ें: आजादी के 75 साल बाद भी नहीं बदली देश के मुसलमानों की स्थिति, शिक्षा-स्वास्थ्य के मामले में भी पीछे!

प्रियंका गांधी ने कहा, ''मध्य प्रदेश में मुझे बताया गया कि पंचायत की शक्तियां कम की जा रही हैं और उनका फंड भी कम कर दिया गया है।'' उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) शुरू करने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने लिए 8,000 करोड़ रुपये के दो विमान खरीदे, 20,000 करोड़ रुपये की नई संसद बनाई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना फिर से शुरू कर दी है। उन्होंने उस समय को याद किया जब उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राज्य का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि न केवल उनके परिवार के सदस्य, बल्कि कांग्रेस पार्टी के नेता भी लोगों से जुड़ने के लिए राज्य में आए।

इसे भी पढ़ें: BJP ने पोस्टर में राहुल गांधी को 'रावण' दिखाया, कांग्रेस का आरोप- उनकी हत्या करवाना चाहती है भागवा पार्टी

कांग्रेस नेता ने कहा कि समय के साथ ही भरोसा पैदा होता है....आज अगर आपको छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर भरोसा है तो इसलिए कि यहां की मौजूदा सरकार कांग्रेस की एक पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रही है। मेरे परिवार का छत्तीसगढ़ से पुराना नाता है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पं. नेहरू यहां आये थे। मेरी दादी इंदिरा जी ने 1972 में बस्तर का दौरा किया था। मेरे पिता और माँ ने भी छत्तीसगढ़ के लोगों की समस्याओं को समझने और परामर्श लेने के लिए कई बार बस्तर का दौरा किया। इस तरह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी पर भरोसा बना। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने लोगों को रोजगार देने के लिए बड़े-बड़े PSUs बनाए थे, BJP ने उन्हें बेचकर रोजगार के अवसर खत्म कर दिए। लोगों को खेती-किसानी से रोजगार मिलता था, लेकिन मोदी सरकार ने डीजल-पेट्रोल, खाद में GST लगाकर खेती को महंगा कर दिया। देश के किसानों को कमजोर कर दिया। BJP को जनता की भलाई में कोई दिलचस्पी नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़