प्रियंका का योगी पर हमला, कहा- गर्मी निकालने की बात करने वाले भर्ती क्यों नहीं निकाल रहे?

priyanka gandhi
अंकित सिंह । Feb 11 2022 2:05PM

प्रियंका ने कहा कि वे कहा करते हैं कि गरमी निकाल देंगे, चरबी निकाल देंगे। क्या ये मुद्दे लोगों को परेशान कर रहे हैं? मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि जब वे पांच साल से सत्ता में हैं, (नौकरियों के लिए) रिक्तियां क्यों नहीं निकाल रहे हैं और रोजगार के अवसर क्यों नहीं पैदा कर रहे हैं?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर है। सभी राजनीतिक दलों के नेता उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इन सबके बीच प्रियंका गांधी रामपुर पहुंची थीं जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जबरदस्त तरीके से हमला किया। योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि दूसरों की गर्मी शांत करने का बयान देने वाले योगी आदित्यनाथ रोजगार के अवसर क्यों नहीं पैदा कर रहे हैं? इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की गलत नीतियों के वजह से व्यापारी और व्यवसाय बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की आर्थिक नीतियों ने आम आदमी पर चोट की, जबकि काला धन रखने वाले वाले अच्छा जीवन जी रहे हैं।

प्रियंका ने कहा कि वे कहा करते हैं कि गरमी निकाल देंगे, चरबी निकाल देंगे। क्या ये मुद्दे लोगों को परेशान कर रहे हैं? मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि जब वे पांच साल से सत्ता में हैं, (नौकरियों के लिए) रिक्तियां क्यों नहीं निकाल रहे हैं और रोजगार के अवसर क्यों नहीं पैदा कर रहे हैं? इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) कह रहे हैं कि कांग्रेस ने महामारी के दौरान यात्रा करने के लिए लोगों को मुफ्त टिकट दिये, वह हम पर संक्रमण फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। आपको अवश्य उनकी सोच को समझना चाहिए। लाखों लोग पैदल सैकड़ों किमी यात्रा करने को मजबूर हुए थे और प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमने लोगों की मदद कर गलत किया। 

इसे भी पढ़ें: ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं' पोस्टर की एक और लड़की ने छोड़ी कांग्रेस

प्रियंका ने कहा कि बदलाव कौन लाएगा, आप कब जागरूक बनोगे, आप नेताओं को जवाबदेह कब बनाओगे। हर नेता को अहसास होना चाहिए, आपके सामने जो वादा किया, अगर पूरा नहीं किया तो 5 साल बाद आपके सामने आने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा मसला बेरोजगारी और महंगाई है। उत्तर प्रदेश में तीन सबसे बड़े मसले हैं- बेरोजगारी, महंगाई और किसान त्रस्त हैं। इसके साथ ही प्रियंका ने कहा कि जो आपसे धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर वोट मांगते हैं, वो सब एक ही बिसात पर खेल रहे हैं, आप सब पहचान लीजिए इन सबको। दिल्ली की सरहदों पर किसानों का कितना बड़ा आंदोलन हुआ, कोई उनसे मिलने तक नहीं आया। प्रधानमंत्री करोड़ों के अपने जहाजों में पूरा विश्व घूम लिए, मगर किसानों की समस्या सुनने एक बार भी बाहर नहीं आए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़