प्रधानमंत्री ने ‘खुले तौर पर ऐलान’ किया कि वह हिमाचल सरकार गिरा देंगे : Rahul Gandhi

Rahul Gandhi
प्रतिरूप फोटो
official X account

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी रैलियों के दौरान ‘‘खुले तौर पर ऐलान’’ किया कि वह ‘‘भ्रष्टाचार और धनबल’’ के जरिए हिमाचल प्रदेश सरकार को गिरा देंगे।

शिमला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी रैलियों के दौरान ‘‘खुले तौर पर ऐलान’’ किया कि वह ‘‘भ्रष्टाचार और धनबल’’ के जरिए हिमाचल प्रदेश सरकार को गिरा देंगे। राहुल गांधी मंडी में शुक्रवार को हुई मोदी की रैली का जिक्र कर रहे थे, जिसमें प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि राज्य की कांग्रेस सरकार नहीं टिकेगी। 

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir में हुआ रिकॉर्ड तोड़ मतदान मोदी के नेतृत्व में आए बदलाव को दर्शाता है : रविन्दर रैना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘अडाणी जैसे लोगों’’ की मदद करके छोटे और मध्यम व्यवसायों को खत्म कर दिया तथा जीएसटी लाकर बेरोजगारी बढ़ाई। हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा के लिए समर्थन मांगते हुए सेना के जवानों के गढ़ ऊना में गांधी ने कहा कि देश दो तरह के सैनिक नहीं चाहता है और सत्ता में आने के बाद ‘अग्निपथ’ योजना खत्म करना कांग्रेस की पहली प्राथमिकता होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़