नवनिर्वाचित एनडीए सरकार में शिवसेना के कोटे से Prataprao Ganpatrao Jadhav बने कैबिनेट मंत्री

Prataprao Ganpatrao Jadhav
X - @rashtrapatibhvn
Anoop Prajapati । Jun 24 2024 6:58PM

महाराष्ट्र की बुलढाणा सीट से सांसद और शिवसेना के कद्दावर नेता प्रतापराव गणपतराव जाधव को एनडीए की नई सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। सरकार में उन्हें बतौर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष मंत्रालय का दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही वे परिवार और स्वास्थ्य मंत्रालय में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

शिवसेना के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र की बुलढाणा सीट से सांसद प्रतापराव गणपतराव जाधव को एनडीए की नई सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। सरकार में उन्हें बतौर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष मंत्रालय का दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही वे परिवार और स्वास्थ्य मंत्रालय में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। जाधव ने महाराष्ट्र विधानसभा के तीन कार्यकालों के सदस्य और खेल, युवा कल्याण और सिंचाई राज्य मंत्री के रूप में विभिन्न पदों पर महाराष्ट्र के लोगों का प्रतिनिधित्व किया है। 

लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद से, उन्होंने ग्रामीण विकास और पंचायती राज संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष और संचार और सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष जैसे प्रमुख पदों पर कार्य किया है। तापराव गणपतराव जाधव का जन्म 25 नवंबर, 1960 को महाराष्ट्र के मेहकर में हुआ था। वह सांसद बनने से पहले सरपंच से लेकर विधायक तक कई पदों पर रह चुके हैं। वो शिवसेना-बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री भी रहे। प्रतापराव शारंगधर चीनी मिल के चेयरमैन भी हैं। प्रतापराव जाधव 1995 में महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे। 

जिसके बाद वह 1997 से लेकर 1999 तक महाराष्ट्र सरकार में खेल, युवा कल्याण और सिंचाई राज्य मंत्री रहे। इसके बाद 1999 और फिर 2004 में वह लगातार तीसरी बार विधानसभा पहुंचे। इसके बाद वह केंद्र की राजनीति में उतरे और शिवसेना के टिकट पर साल 2009 के लोकसभा चुनाव में बुलढाना से जीतकर संसद पहुंचे। इसके बाद 2009, 2014 और फिर 2024, यानी लगातार चौथी बार उन्होंने सांसद बनकर दिल्ली का सफर तय किया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राजेंद्र भास्करराव शिंगणे को 1 लाख 33 हजार 587 वोटों से हराया था। इससे पहले 2009 और 2014 में भी प्रतापराव जाधव ने सफलता हासिल की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़