Rishabh Pant बने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG ने 27 करोड़ में खरीदा, तोड़ा श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड
वहीं आईपीएल के 17 साल के इतिहास में ऋषभ पंत अभी तक सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही पंत ने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड कुछ ही मिनटों में तोड़ दिया।
ऋषभ पंत.... मुस्कुराइए लखनऊ में हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बारिश हो रही है। वहीं आईपीएल के 17 साल के इतिहास में ऋषभ पंत अभी तक सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही पंत ने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड कुछ ही मिनटों में तोड़ दिया।
2016 के बाद पहली बार पंत दिल्ली के अलावा किसी और टीम से खेलते हुए दिखेंगे। पंत हाल फिलहाल में शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने पिछले साल कार एक्सीडेंट के बाद वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। लखनऊ की टीम उन्हें कप्तान बना सकती है।
पंत इस तरह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाली खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पछाड़ दिया है जो थोड़ी देर पहले ही 26.75 करोड़ रुपये में बिके थे। पंत के लिए लखनऊ और आरसीबी के बीच शुरूआत में जंग देखने मिली। पंत दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे थे और कम ही समय में उनकी कीमत 10 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई थी। इस दौरान हैदराबाद भी दौड़ में शामिल हुई, लेकिन लखनऊ ने भी हार नहीं मानी।
वहीं पंत के लिए हैदराबाद और लखनऊ के बीच बोली लगी। देखते ही देखते कीमत 17 करोड़ के पार पहुंच गई। हैदराबाद और लखनऊ यहां भी नहीं रुके और पंत पर बोली बढ़ती रही। आखिरी में दिल्ली ने आरटीएम का इस्तेमाल किया लेकिन बाद में लखनऊ ने पंत के लिए 17 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया और दिल्ली ने अपने हाथ पीछे कर लिए। जिसके बाद 27 करोड़ की सबसे ज्यादा कीमत में लखनऊ ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
RECORD-BREAKING BID! 🤯
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 24, 2024
Intense bidding war 👉 RTM 👉 INR 27 Cr. #RishabhPant goes to #LucknowSuperGiants as the most expensive player ever in #TATAIPL! 🔥
📺 #IPLAuctionOnJioStar 👉 LIVE NOW on Star Sports Network & JioCinema pic.twitter.com/eUUiQArjOQ
अन्य न्यूज़