प्रमोद सावंत बोले- गोवा में लॉकडाउन में दी जा सकती हैं कुछ और रियायतें

goa

सावंत ने कहा कि राज्य ने विषाणु के प्रसार को रोकने में प्रभावी भूमिका निभाई है और अब संक्रमण के सभी मामले उन लोगों के हैं जो राज्य में बाहर से आए हैं। गोवा में वर्तमान में कोविड-19 के 27 मरीजों का इलाज चल रहा है।

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि लॉकडाउन के पांचवें चरण में केंद्र द्वारा दी गई सभी रियायतें राज्य में लागू की जाएंगी और इसके बाद फिर कितनी ढील देनी है, इस पर बाद में निर्णय किया जाएगा। सावंत ने संवाददाताओं को बताया कि शाम तक पाबंदियों में कुछ और ढील दिए जाने की घोषणा की जा सकती है। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने सैलून के साथ-साथ सभी दुकानों को खोलने की दी अनुमति

सावंत ने कहा कि राज्य ने विषाणु के प्रसार को रोकने में प्रभावी भूमिका निभाई है और अब संक्रमण के सभी मामले उन लोगों के हैं जो राज्य में बाहर से आए हैं। गोवा में वर्तमान में कोविड-19 के 27 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, “गोवा आने के बाद उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में संक्रमण सामुदायिक स्तर पर नहीं फैला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़