केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केरल में शीशम के पेड़ों की अवैध कटाई पर रिपोर्ट मांगी

Prakash Javadekar

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केरल के वायनाड जिले के जंगलों से सदियों पुराने शीशम के पेड़ों की कथित अवैध कटाई और तस्करी के मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों से बृहस्पतिवार को रिपोर्ट मांगी।

नयी दिल्ली/कोच्चि। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केरल के वायनाड जिले के जंगलों से सदियों पुराने शीशम के पेड़ों की कथित अवैध कटाई और तस्करी के मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों से बृहस्पतिवार को रिपोर्ट मांगी। इस मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध लेकर नयी दिल्ली में जावड़ेकर से भेंट करने के बाद विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारों से यह बात बतायी। केरल के रहने वाले मुरलीधरन ने कहा कि केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री ने उनकी शिकायत के आधार पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

इसे भी पढ़ें: टीकाकरण के खिलाफ अफवाहों को दूर करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएंगे नकवी

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने केरल के जंगलों से करोड़ों रुपये कीमत की शीशम की लकड़ी काटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा पिछले साल जारी एक आदेश की आड़ में इन पेड़ों की लूट हुई है। घटना की विस्तृत जांच की मांग करते हुए मुरलीधरन ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ एलडीएफ के राजनीतिक नेतृत्व की पूरी जानकारी में उक्त आदेश जारी किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्ववर्ती एलडीएफ सरकार के दो मंत्रियों की भूमिकाओं की भी जांच की जानी चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: सिविल सेवा परीक्षा के लिए यूपीएससी की साक्षात्कार प्रक्रिया दो अगस्त से शुरू होगी

कांग्रेस नीत विपक्ष यूडीएफ ने मंगलवार को यह मुद्दा विधानसभा में उठाया और राज्य की वामपंथी सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। राज्य सरकार ने बुधवार को केरल उच्च न्यायालय को बताया कि पेड़ों की कटाई में माफिया शामिल है और जांच में जो बात सामने आयी है वह वास्तविक समस्या के मुकाबले बहुत छोटी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़