Delhi : बारिश के बाद बंद हुई प्रगति मैदान सुरंग फिर से खुली

Pragati Maidan tunnel
प्रतिरूप फोटो
ANI

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, 28 जून को सफदरजंग वेधशाला में 228.1 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, इसके बाद लोधी रोड में 192.8 मिमी, रिज क्षेत्र में 150.4 मिमी, पालम में 106.6 मिमी और आयानगर में 66.3 मिमी बारिश दर्ज हुई थी।

नयी दिल्ली। दिल्ली में पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के बाद जलभराव के कारण बंद की गई प्रगति मैदान सुरंग सोमवार को जनता के लिए फिर से खोल दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा कि सफाई के बाद सोमवार को सुरंग यातायात के लिए सामान्य हो गई। यह सुरंग 28 जून से बंद थी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, 28 जून को सफदरजंग वेधशाला में 228.1 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, इसके बाद लोधी रोड में 192.8 मिमी, रिज क्षेत्र में 150.4 मिमी, पालम में 106.6 मिमी और आयानगर में 66.3 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: Lonavala Waterfall Mishap : लोनावला में जलाशय में डूबे दो लापता बच्चों में से एक का शव बरामद

अठाईस जून के सुबह आठ बजे तक पूरे हुए 24 घंटों में 228.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो जून की औसत बारिश 74.1 मिमी से तीन गुना से अधिक थी और 1936 के बाद से इस महीने की सबसे अधिक बारिश थी। लोक निर्माण विभाग ने कहा कि उसे जलभराव वाले क्षेत्रों से 200 से अधिक फोन आए। घंटों बाद मिंटो ब्रिज अंडरपास और शहर के कई अन्य हिस्सों से पानी निकाला गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़