कृषि व पर्यटन क्षेत्र में Israel-Kerala cooperation की संभावना

Israel-Kerala cooperation
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

दक्षिण भारत में इज़राइल की महावाणिज्यदूत टैमी बेन हैम ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को बताया कि इज़राइल सहयोग की संभावनाओं पर विचार करेगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, हैम और विजयन ने यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में मंगलवार को मुलाकात की।महावाणिज्यदूत ने मूल्य वर्धित कृषि उत्पादों के लिए इज़राइल की कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के संबंध में आधिकारिक स्तर की वार्ता जारी रखने का भी आश्वासन दिया।

तिरुवनंतपुरम। इज़राइल ने कृषि एवं पर्यटन क्षेत्रों में केरल के साथ सहयोग पर विचार करने की इच्छा जाहिर की है। दक्षिण भारत में इज़राइल की महावाणिज्यदूत टैमी बेन हैम ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को बताया कि इज़राइल सहयोग की संभावनाओं पर विचार करेगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, हैम और विजयन ने यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान हैम ने आश्वसन दिया कि वह इज़राइल के पर्यटन मंत्रालय से पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने के संबंध में बात करेंगी।

इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh: राज्यपाल ने सूक्खू, अग्निहोत्री को विभाग किए आवंटित, मंत्रिमंडल का विस्तार आलाकमान से विचार-विर्मश के बाद

महावाणिज्यदूत ने मूल्य वर्धित कृषि उत्पादों के लिए इज़राइल की कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के संबंध में आधिकारिक स्तर की वार्ता जारी रखने का भी आश्वासन दिया। हैम ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘ खूबसूरत केरल के माननीय मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ बैठक शानदार रही।’’ आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने महावाणिज्यदूत के आश्वासन का स्वागत किया। बैठक के दौरान विजयन ने इज़राइल के साथ लंबे समय से जारी संबंधों और कोच्चि में यहूदी मंदिर का उल्लेख किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़