किसानों के खिलाफ मामलों पर पुनर्विचार करेंगे,पर षड्यंत्रकारियों को नहीं बख्शेंगे:मुख्यमंत्री रेड्डी

Chief Minister Reddy
ANI

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रेड्डी ने वामपंथी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान कहा, ‘‘हम साजिश रचने वालों को नहीं छोड़ेंगे। निर्दोष किसानों के खिलाफ मामलों पर फिर से विचार करेंगे।’’

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार किसानों के खिलाफ मामलों पर फिर से विचार करेगी, लेकिन उनके विधानसभा क्षेत्र कोडंगल में सरकारी अधिकारियों पर हमले के पीछे जिन षड्यंत्रकारियों का हाथ है उन्हें नहीं बख्शेगी।

उन्होंने कहा कि कोडंगल विधानसभा क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार पैदा करने के उद्देश्य से एक औद्योगिक गलियारा स्थापित किया जाएगा, न कि ‘फार्मा सिटी’ जैसा कि विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है।

रेड्डी का बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 11 नवंबर को उनके निर्वाचन क्षेत्र के लागाचर्ला गांव में भूमि अधिग्रहण के लिए एक सार्वजनिक सुनवाई के दौरान सरकारी अधिकारियों पर हमला किया गया था।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रेड्डी ने वामपंथी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान कहा, ‘‘हम साजिश रचने वालों को नहीं छोड़ेंगे। निर्दोष किसानों के खिलाफ मामलों पर फिर से विचार करेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोडंगल के विधायक के रूप में निर्वाचन क्षेत्र का विकास करना उनकी जिम्मेदारी है। इस घटना के सिलसिले में पूर्व बीआरएस विधायक पटनम नरेंद्र रेड्डी समेत 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बीआरएस ने अधिकारियों पर हमले के सिलसिले में निर्दोष किसानों की गिरफ्तारी और पुलिस की मनमानी का आरोप लगाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़