महाराष्ट्र के नतीजे अविश्वसनीय और अस्वीकार्य: चेन्निथला

Ramesh Chennithala
ANI

चेन्निथला ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अविश्वसनीय और अस्वीकार्य हैं। क्या लाडकी बहिन योजना के कारण कृषि संबंधी समस्याएं, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार खत्म हो गए?’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे अविश्वसनीय और अस्वीकार्य हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की ‘लाडकी बहिन’ योजना कृषि संबंधी समस्याओं और नागरिकों की अन्य समस्याओं को खत्म करने में कामयाब रही है।

कांग्रेस नीत महा विकास आघाडी और सत्तारूढ़ महायुति के बीच कांटे की टक्कर की अधिकतर भविष्यवाणियों के विपरीत, परिणाम आश्चर्यजनक रूप से एकतरफा रहे हैं और भाजपा स्वयं 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के करीब पहुंच गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेता क्रमश: कराड दक्षिण और संगमनेर से हार गए, जबकि राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले साकोली में मामूली अंतर से पीछे चल रहे हैं।

चेन्निथला ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अविश्वसनीय और अस्वीकार्य हैं। क्या लाडकी बहिन योजना के कारण कृषि संबंधी समस्याएं, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार खत्म हो गए?’’

पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी चेन्निथला ने कहा, ‘‘हम परिणामों का विस्तार से अध्ययन करेंगे और लोगों के पास जाएंगे। हम लोगों के मुद्दे उठाते रहेंगे।’’ केरल विधानसभा के सदस्य चेन्निथला ने कहा कि बालासाहेब थोराट और पृथ्वीराज चव्हाण जैसे वरिष्ठ नेताओं की हार की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़