केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का दावा, जनसंख्या नियंत्रण के लिए जल्द लाया जाएगा कानून

Prahlad Singh Patel
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए जल्द ही कानून लाया जाएगा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि इसे (जनसंख्या नियंत्रण कानून) जल्द ही लाया जाएगा, चिंता न करें। जब इस तरह के मजबूत और बड़े फैसले लिए गए हैं तो बाकी भी लिए जाएंगे।

रायपुर। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मंगलवार को कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए जल्द ही कानून लाया जाएगा। प्रह्लाद सिंह पटेल राजपुर में मोदी सरकार के 8 साल के उपलक्ष में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष बिष्णुदेव साय, सांसद सुनील समेत कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें: गरीब कल्याण सम्मेलन में योगी ने लाभार्थियों से किया संवाद, कहा- बिना जाति-धर्म देखे मिल रहा है लाभ 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए जल्द ही कानून लाया जाएगा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि इसे (जनसंख्या नियंत्रण कानून) जल्द ही लाया जाएगा, चिंता न करें। जब इस तरह के मजबूत और बड़े फैसले लिए गए हैं तो बाकी भी लिए जाएंगे।

इसी बीच उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कुछ केंद्रीय योजनाओं के तहत लक्ष्य हासिल करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन के तहत केवल 23 फीसदी कार्य प्राप्त करने में सक्षम है, जबकि इसके तहत लक्ष्य उपलब्धि का राष्ट्रीय औसत 50 प्रतिशत है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार पर बरसीं ममता बनर्जी, बोलीं- 2024 चुनाव में भाजपा की होगी ‘No Entry’ 

उन्होंने कहा कि राज्य में जल स्रोतों की कोई समस्या नहीं है लेकिन समस्या प्रबंधन की है। इसी तरह प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाया है। इससे पहले गरीब कल्याण सम्मेलन के दौरान विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीबों का कल्याण केंद्र सरकार का मूल मंत्र है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़