Maharashtra : पुलिस अधिकारी पर महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप

sexually assaulting woman
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक मामले में मदद करने के बहाने एक महिला का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने को लेकर एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भंडारा। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक मामले में मदद करने के बहाने एक महिला का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने को लेकर एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अशोक बागुल के खिलाफ शुक्रवार रात भंडारा शहर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने एसडीपीओ के खिलाफ मामला दर्ज होने की पुष्टि की। पुलिस के अनुसार पीड़िता भंडारा जिले के लखानी तहसील की अनुसूचित जाति की महिला है। 

पुलिस ने बताया कि कुछ साल पहले नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उसका एक युवक के साथ संबंध था और युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था। पुलिस के मुताबिक हाल में युवक ने महिला से शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके कारण वह अवसाद में चली गई और उसने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी। पुलिस ने बताया कि महिला ने उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत करने का फैसला किया और अपने दोस्त के साथ वह एसडीपीओ बागुल के कार्यालय में पहुंची। पुलिस के अनुसार अधिकारी बागुल ने महिला से कहा कि वह इस मुद्दे पर बात करने के लिए बाद में उससे अकेले में मिले। 

पुलिस ने बताया कि एक जून को जब वह उससे मिली तो उसने कथित तौर पर उससे यौन संबंध बनाने की मांग की। पुलिस के अनुसार इसके बाद महिला ने एक सामाजिक कार्यकर्ता से संपर्क किया, जिसने कुछ अन्य लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक मतानी से मुलाकात की और उन्हें एक पत्र सौंपा एवं एसडीपीओ बागुल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने एसडीपीओ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धाराओं 354 (ए) (यौन उत्पीड़न) और 509 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की। प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुभाष बारसे मामले की जांच कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़