पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज, मृतिका के बेटे ने कहा एफआईआर हो वापस

Umang Singhar
दिनेश शुक्ल । May 18 2021 9:30PM

लेकिन अब बेटे आर्यन के इस बयान ने पूरे मामले को उलझा दिया है। सोनिया का अंतिम संस्कार करने के बाद आर्यन ने कहा कि उनकी मां ने ऐसा कदम क्यों उठाया पता नहीं, लेकिन उमंग सिंघार और सोनिया एक दूसरे से शादी करने वाले थे।

भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके भोपाल स्थित निजी बंगले पर महिला मित्र सोनिया भरद्वाज की खुदकुशी के मामले में उमंग सिंघार के खिलाफ शाहपुरा थाने में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया गया है। एएसपी राजेश सिंह भदौरिया के अनुसार सिंघार के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं अब मामले में मृतिका के बेटे का बयान आने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

 

इसे भी पढ़ें: गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा बोले कमलनाथ हो गए है अघोरी

दरअसल मृतिका सोनिया भारद्वाज के बेटे आर्यन ने प्रदेश सरकार से पूर्व मंत्री उमंग सिंगार पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की है। उसका कहना है कि 'हमने अपने बयान में पूर्व मंत्री पर एफआईआर दर्ज करने की बात नहीं की थी। उन्हें परेशान न किया जाए। हम नहीं चाहते कि पूर्व मंत्री पर कोई भी केस दर्ज हो'। इधर पुलिस को दिए बयान में सोनिया के बेटे आर्यन और नौकरों ने माना है कि दोनों के बीच नोंकझोंक होती थी। पुलिस के मुताबिक महिला के पर्स से मिले सुसाइड नोट, नौकरों और सोनिया के बेटे आर्यन के बयानों के आधार पर कार्रवाई की गई है। लेकिन अब बेटे आर्यन के इस बयान ने पूरे मामले को उलझा दिया है। सोनिया का अंतिम संस्कार करने के बाद आर्यन ने कहा कि उनकी मां ने ऐसा कदम क्यों उठाया पता नहीं, लेकिन उमंग सिंघार और सोनिया एक दूसरे से शादी करने वाले थे।

 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ ने सरकार से की खराब हुई फसलों के लिए मुआवजा की मांग

गौरतलब है कि रविवार को अंबाला निवास सोनिया भारद्वाज ने उमंग सिंघार के शाहपुरा स्थित बंगले के बेडरूम में फांसी लगा ली थी। पूर्व मंत्री के बंगले पर एक खुदकुशी की घटना ने सारे प्रदेश में चर्चाओं और अटकलों को जन्म दिया है। यहां से सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें शुरुआती जांच में सामने आया है कि सोनिया भारद्वाज पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के साथ लिव इन रिलेशन में थी। पुलिस के मुताबिक दोनों की पहचान एक मेट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से हुई थी। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि उनकी शादी कब होने वाली थी।

 

इसे भी पढ़ें: तेन्दूपत्ता संग्राहक होंगे संबल योजना में शामिल - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

हालंकि पुलिस अब इसकी जांच कर रही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सिंघार की अनुपस्थिति में सोनिया ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने इशारों में बात की है, लेकिन किसी को सीधे जिम्मेदार क्यों नहीं लिखा। मामला हाई प्रोफाइल और राजनीतिक व्यक्ति से जुड़ा है तो फिलहाल पुलिस भी हर पहलू से तस्दीक करने में जुटी है। वही यह भी माना जा रहा है कि सिंघार के खिलाफ एफआईआर राजनीतिक दबाव के चलते हुई है। वही मंगलवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के डीजीपी से मिलकर इस मामले में ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष तरीके से इस मामले की जाँच की मांग रखी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़