कमलनाथ ने सरकार से की खराब हुई फसलों के लिए मुआवजा की मांग

Kamal Nath
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । May 18 2021 5:27PM

कमलनाथ ने कहा है कि चक्रवती तूफान ताऊ ते के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में भी बेमौसम बारिश हुई है। इस बारिश से गेहूँ खरीदी केंद्रो पर गेहूँ बेचने के लिये लाइन में लगे किसानो के गेहूँ भीगने की खबरे कई स्थानों से आ रही है।

भोपाल। चक्रवाती तूफान ताऊ ते का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बेमौसम बारिश होने से खुले में रखा गेहूं बर्बाद हो गया है। जिससे किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों के लिए सरकार से किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।

 

इसे भी पढ़ें: तेन्दूपत्ता संग्राहक होंगे संबल योजना में शामिल - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

कमलनाथ ने कहा है कि चक्रवती तूफान "ताऊ ते" के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में भी बेमौसम बारिश हुई है। इस बारिश से गेहूँ खरीदी केंद्रो पर गेहूँ बेचने के लिये लाइन में लगे किसानो के गेहूँ भीगने की खबरे कई स्थानों से आ रही है। यह शिकायतें भी आ रही है कि इस भीगे हुए गेहूँ को खरीदी केंद्रो पर नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मैं सरकार से माँग करता हूँ कि पहले से ही संकट के इस दौर में कई परेशानी झेल रहे किसानों को राहत प्रदान करने के लिये भीगे हुए इस गेहूँ को खरीदने के लिये सरकार तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करे।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में 20 से 31 मई 2021 तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू , जाने कहा-कहा बढाया गया कर्फ्यू

उन्होंने कहा कि साथ ही इस तूफान की तमाम चेतावनियों के बावजूद कई खरीदी केंद्रो के बाहर खुले में पड़े गेहूं का समय पर परिवहन कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने का कार्य नहीं किया गया, जिससे खुले में पड़ा गेहूँ बारिश की चपेट में आ गया है, इससे गेहूँ के खराब व नुकसान होने की संभावना है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह घोर लापरवाही है, इसकी जिम्मेदारी तय कर, लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों पर भी सरकार तत्काल कार्यवाही करे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़