गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा बोले कमलनाथ हो गए है अघोरी
दिनेश शुक्ल । May 18 2021 5:58PM
लगता है कमलनाथ अघोरी हो गए हैं। जब जनता को ढाढस बंधाने की जरुरत है, तब कमलनाथ जनता में डर पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तय कर लिया है कि जहां भी देश के स्वाभिमान की बात होगी वहां पर सवाल जरुर खड़े करेंगे।
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के उस ट्वीट पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने शमशान में शवों के आपस में बातें करने का जिक्र किया था। गृहमंत्री मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि आज पूरा देश और प्रदेश संकट के जिस दौर से गुजर रहा है, उसमें कमलनाथ जी को लोगों की मदद और मानवता की बात करने के बजाए, मुर्दों की बातें सुनाई दे रही हैं। हैरत होती है उनकी सोच पर।
इसे भी पढ़ें: कमलनाथ ने सरकार से की खराब हुई फसलों के लिए मुआवजा की मांग
डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि इन्हें जनता के दर्द की आवाज सुनाई नहीं पड़ती, लगता है कमलनाथ अघोरी हो गए हैं। जब जनता को ढाढस बंधाने की जरुरत है, तब कमलनाथ जनता में डर पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तय कर लिया है कि जहां भी देश के स्वाभिमान की बात होगी वहां पर सवाल जरुर खड़े करेंगे। कांग्रेस का स्तर इतना गिर गया है कि इसी लिए आज कांग्रेस वेंटिलेटर पर आ गई है। कांग्रेस और उसके नेता राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़े मुद्दों पर हमेशा सवाल खड़े करते रहे हैं। सेना हो, कोरोना वैक्सीन हो या ईवीएम उन्होंने हर संवेदनशील मामलों पर सवाल उठाए हैं। इस वैश्विक संकट के समय में जब देश एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं, कांग्रेस को इसमें भी बुराई नजर आ रही है।
“श्मशान में शव आपस में बातें कर रहे थे-
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 17, 2021
अगर ‘अच्छे दिन’ और ‘15 लाख‘ के लालच में नहीं पड़ते तो अभी तक जीवित होते और 25-30 वर्ष और जी लेते “ ?
(सोशल मीडिया से साभार) pic.twitter.com/qA0JC9Q3Gs
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़