दिल्ली में पुलिस का एक्शन, 12 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी

Bangladeshi citizens
ANI
अंकित सिंह । Mar 12 2025 12:45PM

पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत बांग्लादेश से आठ अवैध प्रवासियों का पता लगाया गया और उन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) के माध्यम से उनके देश वापस भेज दिया गया।

दिल्ली पुलिस ने साउथ ईस्ट और साउथ दिल्ली से एक ऑपरेशन के दौरान 12 से ज़्यादा बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। ये बांग्लादेशी अवैध तरीके से भारत में घुसे थे। इनके पास से कई दस्तावेज़ बरामद हुए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस ने बताया कि कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इससे पहले राजधानी में बांग्लादेशी नागरिकों सहित प्रवासियों के अनधिकृत प्रवास पर बढ़ती चिंताओं को दूर करने के लिए, दिल्ली पुलिस ने वैध भारतीय दस्तावेजों के बिना रहने वाले व्यक्तियों की पहचान करने, उन्हें हिरासत में लेने और उन्हें वापस भेजने के प्रयास तेज कर दिए हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'भाजपा का 2500 रुपये का वादा साबित हुआ जुमला', दिल्ली सरकार पर आतिशी की तंज

पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत बांग्लादेश से आठ अवैध प्रवासियों का पता लगाया गया और उन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) के माध्यम से उनके देश वापस भेज दिया गया। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान सजल मिया और मोहम्मद अली के रूप में हुई है। वे पंजाबी बाग इलाके में रहते थे। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम जिला) विचित्र वीर ने बताया, ‘‘पंजाबी बाग थाने के अंतर्गत मादीपुर पुलिस चौकी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ा गया।’’ 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली: डिवाइडर से टकराकर पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

असम में चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा गया और उन्हें पड़ोसी देश भेज दिया गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी। इन बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान अब्दुल कबीर, बोधिउर रहमान, मोहम्मद तैयब और अब्दुल कलाम के रूप में हुई है। सोमवार मध्यरात्रि के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘चार अवैध घुसपैठियों को पकड़कर वापस भेजा गया... घुसपैठ से निपटने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए असम पुलिस ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा और उन्हें सीमा पार वापस भेज दिया। टीम का शानदार काम।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़