IPL 2025: कौन हैं आशुतोष शर्मा? जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के मुंह से छीनी जीत, दिखाया अपना दम

Ashutosh Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 25 2025 12:09AM

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर आईपीएल में अपना दम दिखाया है। आशुतोष ने पिछले साल पंजाब किंग्स का हिस्सा रहते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ऐसा ही कारनामा किया था। आशुतोष ने 31 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन की अहम पारी खेली और LSG के मुंह से जीत छीन ली।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर आईपीएल में अपना दम दिखाया है। आशुतोष ने पिछले साल पंजाब किंग्स का हिस्सा रहते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ऐसा ही कारनामा किया था। आशुतोष ने 31 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन की अहम पारी खेली और LSG के मुंह से जीत छीन ली।

 

आशुतोष शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की दमदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 19.3 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 211 रन बना कर जीत अपने पाले में डाली। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। उसने 65 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे आशुतोष ने अपना दम दिखाया और लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी आक्रमण पर अकेले भारी पड़े। उन्होंने आखिरी में छक्का लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। 

आशुतोष इससे पहलें पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। उन्होंने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी ऐसा ही प्रदर्शन किया था। उन्होंने पंजाब को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में आशुतोष ने अहम भूमिका निभाई थी। उस मैच में भी उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे और उन्होंने शशांक सिंह के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई थी। पंजाब ने हालांकि इस सीजन के लिए आशुतोष को रिटेन नहीं किया था और दिल्ली ने उन्हें खरीदा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़