दिल्ली: डिवाइडर से टकराकर पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

dead body
Creative Common

पुलिस को संदेह है कि किसी अन्य वाहन से टकरा जाने से भी यह घटना हुई होगी। अधिकारी ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने खान का शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी इलाके में चालक के मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो देने के बाद दोपहिया वाहन डिवाइडर से टकरा गया और सीवेज के पानी से भरे गड्ढे में गिर गया, जिससे 37 वर्षीय व्यक्ति (बाइक सवार) की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान राशिद खान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को वह सड़क पर पड़े हुए मिले थे और उनके सिर पर चोट लगी थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘तिगड़ी पुलिस थाने में सोमवार को सूचना मिली कि एमबी रोड स्थित हमदर्द अस्पताल की लाल बत्ती के पास एक व्यक्ति पड़ा हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचने पर संगम विहार के रहने वाले खान सड़क पर पड़े मिले और उनके सिर पर चोट लगी थी।’

’ एक जांच अधिकारी ने बताया, ‘‘इस इलाके में कोई सीसीटीवी नहीं है। शुरुआती जांच से पता चला कि मोटरसाइकिल का चालक तेज रफ्तार से दोपहिया वाहन चला रहा था और उसने अपना हेलमेट हाथ में पकड़ा हुआ था। दूसरी जगह पर उसने सीवेज के पानी से भरे एक गड्ढे से बचने के लिए ब्रेक लगाया। इस दौरान वह अपना संतुलन खो बैठा और पानी से भरे दूसरे गड्ढे में गिर गया। यह गड्ढा छह इंच गहरा था। वह बेहोश हो गया था और शायद यही जानलेवा साबित हुआ।’’

उन्होंने बताया कि खान की मोटरसाइकिल और हेलमेट भी घटनास्थल पर मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि खान को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच जारी है। अभी तक यह ज्ञात नहीं है कि सड़क के रखरखाव के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को मामले में पक्ष बनाया गया या नहीं।

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि खान के सिर पर गहरी चोट लगी थी। उनके माथे के बाईं ओर लगभग चार इंच लंबा और 1.5 इंच गहरा चोट का निशान था। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि खान पानी से भरे गड्ढे में सिर के बल गिरने के बाद बेहोश हुए होंगे। सूत्रों ने कहा, ‘‘मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।’’

पुलिस को संदेह है कि किसी अन्य वाहन से टकरा जाने से भी यह घटना हुई होगी। अधिकारी ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने खान का शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

इस बीच, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क फिलहाल डीएमआरसी की देखरेख में है। इस बीच, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रवक्ता ने कहा कि सड़क का यह हिस्सा डीएमआरसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। उन्होंने कहा, ‘‘डीएमआरसी ने पुष्टि की है कि संबंधित क्षेत्र हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़