पीएम कल जाएंगे त्रिपुरा और मणिपुर, देंगे 4800 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की सौगात

NARENDRA MODI

मणिपुर में मोदी 1850 करोड़ की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 2950 करोड़ की नौ परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। यह 9 परियोजनाएं अलग-अलग क्षेत्रों जैसे सड़क बुनियादी ढांचा, पेयजल की आपूर्ति, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आवासीय, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और कला एवं संस्कृति से संबंधित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को त्रिपुरा और मणिपुर का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, वह इंफाल में 48 सौ करोड़ की 22 परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। मोदी अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नई एकीकृत टर्मिनल इमारत का उद्घाटन भी करेंगे और दो अहम योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।

मणिपुर में मोदी 1850 करोड़ की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 2950 करोड़ की नौ परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। यह 9 परियोजनाएं अलग-अलग क्षेत्रों जैसे सड़क बुनियादी ढांचा, पेयजल की आपूर्ति, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आवासीय, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और कला एवं संस्कृति से संबंधित है। प्रधानमंत्री मोदी इंफाल में 160 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल की भी आधारशिला रखेंगे। वह क़ियामगेइ में 200 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे। कनेक्टिविटी में सुधार लाने के लिए देशभर में चल रही कई परियोजनाओं की तरह  प्रधानमंत्री 1700 करोड़ रुपये अधिक की लागत से बनने वाले पांच राष्ट्रीय राजमार्गों की परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

 एक अहम परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग -37 पर बारक नदी पर 75 करोड़ की लागत से बना इस्पात का पुल है जिससे इंफाल से सिलचर तक संपर्क बढ़ेगा। प्रधानमंत्री इसका भी उद्घाटन करेंगे। मोदी मणिपुर के लोगों को करीब 11,00 करोड़ रुपये की लागत से बने 23,87 मोबाइल टावर भी सौपेंगे। पीएमओ की ओर से कहा गया कि, हर घर तक साफ पानी पहुंचाने की मोदी की कवायद के तौर पर राज्य में पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा। इनमें थोबल बहुउद्देशीय परियोजना की 280 करोड़ रुपये की जल संचरण प्रणाली भी शामिल है। एक दूसरी परियोजना से तमेंगलोंग जिले के 10 इलाकों के निवासियों को पीने के लिए साफ पानी मिलेगा इसकी लागत 65 करोड़ रुपये है। नरेंद्र मोदी 51 करोड़ रूपये की लागत से बने सेनापति जिला मुख्यालय जल आपूर्ति योजना का भी उद्घाटन करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़