Naam Movie Review: बढ़िया कहानी के साथ ही अच्छी एक्टिंग का कॉम्बीनेशन है 'नाम',अजय देवगन के एक्शन और थ्रिल का जलवा

Naam Movie Review
PR - Naam Movie Team
रेनू तिवारी । Nov 22 2024 4:06PM

अजीब संजोग है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी की इन दिनों फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स आफिस पर धमाका कर रही है तो वही फिल्म के हीरो अजय देवगन की पिछली दो फिल्में शैतान और सिंघम 3 भी टिकट खिड़की पर सुपर हिट है।

प्रेस विज्ञप्ति: अजीब संजोग है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी की इन दिनों फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स आफिस पर धमाका कर रही है तो वही फिल्म के हीरो अजय देवगन की पिछली दो फिल्में शैतान और सिंघम 3 भी टिकट खिड़की पर सुपर हिट है , अब इसी जोड़ी की नाम इस शुक्रवार को रिलीज हुई है , फिल्म का दर्शको की एक क्लास में इस फिल्म का अच्छा अच्छा क्रेज है ।  

डायरेक्टर अनीस की यह फिल्म एक्शन , मसाला और  साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है । बेशक इस फिल्म की दोनो लीड एक्ट्रेस भूमिका चावला और समीरा रेड्डी इन दिनों फिल्मी पर्दे पर कम ही नजर आती है लेकिन इस फिल्म में इन दोनों एक्ट्रेस ने अपने अपने किरदार को जीवंत कर दिया है। यह फिल्म आपको इन दिनों आ रही लीक से हट कर बनी फिल्मों के दौर से कुछ पीछे ले जाएगी. फिल्म एक्शन, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का ऐसा तड़का है  जो अगर आप बिना तर्क या दिमाग पर जोर न डालकर  देखेंगे तो फिल्म आपको बांधकर रखेगी।

इसे भी पढ़ें: वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या... राहुल-खड़गे के खिलाफ विनोद तावड़े ने जारी किया कोर्ट का नोटिस

स्टोरी प्लॉट

 शेखर (अजय देवगन ) की कहानी फ्लैश बैक से शुरू होती है, एक कार एक्सीडेंट के दौरान  शेखर बुरी तरह से घायल होने के साथ ही अपनी याददाश्त भी भूल चुका है । मनाली के अस्पताल ने इलाज के दौरान डॉक्टर पूजा ( भूमिका चावला ) को शेखर से प्यार हो जाता है , पूजा के पति की मृत्यु हो चुकी है और वह अपनी बेटी के साथ रहती है, ठीक होने के बाद पूजा का परिवार ही शेखर की फैमिली बन जाता है ,  शेखर मनाली में पत्नी और बेटी के साथ रहने लगता है. कुछ अरसे बाद एक दिन शेखर पर जानलेवा अटैक होता है लेकिन शेखर सभी हमलावरों को मार देता है यही से उसका अतीत सामने आना शुरू होता  है, इस अटैक के बाद शेखर अपने असली नाम और अतीत की खोज मे लग जाता है वो  नहीं चाहता कि उसके अतीत का साया उसकी पत्नी और बेटी पर पड़े। इसीलिए अपने अतीत को जानने के लिए वह मनाली से मुंबई जाता है . क्या वह सच्चाई को जान पाएगा? इसे जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी

ओवर ऑल 

अजय देवगन ने जबरदस्त एक्शन के साथ अपनी पिछली जिंदगी भूल चुके युवक के किरदार को अच्छे ढंग से निभाया है अजय ने इस स्टोरी के हर किरदार को बखूबी निभाया है. समीरा रेड्डी और भूमिका चावला ने भी अपनी भूमिकाओं के साथ जस्टिस किया है।

इसे भी पढ़ें: World Heritage Week के दौरान Jammu-Kashmir की साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत का अनोखा प्रदर्शन

और हां , खलनायक के रूप में राहुल देव और यशपाल शर्मा का काम काबिलेतारीफ है। राजपाल यादव, विजय राज और अन्य सपोर्टिंग कैरेक्टर्स ने अपने-अपने किरदारों को बेहतरीन ढंग से निभाया है। मनाली की आउटडोर लोकेशन को कैमरामैन ने बखूबी कैमरे में कैद किया है अगर आप टाइम पास एंटरटेनमेंट और एक्शन थ्रिलर फिल्मों के शौकीन है तो यह फिल्म आपके लिए पैसा वसूल है। 

मूवी रिव्यू -नाम  

कलाकार: अजय देवगन, समीरा रेड्डी, भूमिका चावला, राहुल देव, विपिन शर्मा , राजपाल यादव,यशपाल शर्मा, विजय राज

निर्माता : अनिल रूंगटा

निर्देशक: अनीस बज्मी

सेंसर सर्टिफिकेट: यू ए

अवधि:  140 मिनट

रेटिंग , 4 स्टार 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़