रिमोट से चलाने वाला कॉन्ट्रैक्ट प्राइम मिनिस्टर चाहती है कांग्रेस: नकवी
नकवी ने जोर दिया कि देश को पता है कि परफेक्ट प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी हैं जो देश की सुरक्षा-समृद्धि के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध हैं।
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया कि कांग्रेस देश में कॉन्ट्रैक्ट प्राइम मिनिस्टर चाहती है लेकिन देश एक परफेक्ट प्राइम मिनिस्टर चाहता है । नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस ऐसा प्रधानमंत्री चाहती है जिसे वह रिमोट से चला सके।’’ उन्होंने कहा कि देश ऐसी स्थिति नहीं चाहता जहाँ 6 महीने एक प्रधानमंत्री रहे, तो अगले 6 महीने कोई दूसरा। देश परफेक्ट प्राइम मिनिस्टर चाहता है, कॉन्ट्रैक्ट प्राइम मिनिस्टर नहीं।
देश भर में @BJP4India के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत के लिए आयोजित "विजय संकल्प सभा" में रामपुर में ।
— Chowkidar Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) March 25, 2019
In “Vijay Sankalp Sabha” in Rampur as a part of launch of @BJP4India ‘s campaign across the country for Lok Sabha elections https://t.co/zguHlfWD0h
नकवी ने जोर दिया कि देश को पता है कि परफेक्ट प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी हैं जो देश की सुरक्षा-समृद्धि के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा पॉलिटिकल पर्यटन (सियासी सैर) पर निकली हैं। नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने वाले गैंग को यह हजम नहीं हो रहा है कि पिछले 5 वर्षों में देश की तरक्की के लिए काम हुए हैं।
यह भी पढ़ें: अखिलेश का PM मोदी पर तंज, कहा- बेरोजगारों को चौकीदार नहीं, स्थायी रोजगार चाहिए
उन्होंने जोर दिया कि पिछले पांच वर्षो में आतंकवाद पर कड़ा प्रहार हुआ है, बिचौलियों का बंटाधार हुआ है। इसी हताशा में कांग्रेस के कुछ नेता प्रधानमंत्री के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और देश की जनता सब देख रही है।
अन्य न्यूज़