PM मोदी का सम्यक संदेश, बुद्ध से सीख लेकर कोरोना से जीतेगा देश, दिया चार आर्य सत्य का मंत्र

modi
अभिनय आकाश । May 7 2020 8:10AM

पीएम मोदी ने कहा कोरोना से लड़ाई में भारत बिना स्वार्थ दुनिया के साथ खड़ा है। जो भी 24 घंटे सेवा में लगा है, भारत में भारत के बाहर ऐसा प्रत्येक व्यक्ति नमन और अभिनंदन का पात्र है।

दुनिया में जारी कोरोना वायरस के कहर के खिलाफ फ्रंटफुट पर लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का आज दुनिया सम्मान कर रही है। इसी कड़ी में आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 8 बजे इस कार्यक्रम को संबोधित किया और बहुत कम शब्दों और सरल भाषा में बुद्ध के राह पर चलने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में भारत बिना स्वार्थ दुनिया के साथ खड़ा है।  जो भी 24 घंटे सेवा में लगा है, भारत में भारत के बाहर ऐसा प्रत्येक व्यक्ति नमन और अभिनंदन का पात्र है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के खतरे से निपटने के तौर-तरीकों से नाखुश केंद्र ने ममता सरकार को लगाई फटकार

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे वक्त में जब दुनिया उथल पुथल है तो दुख निराशा का भाव ज्यादा दिखता है तो भगवान बुद्ध की सीख और भी प्रभावी हती है। मानव को निरंतर प्रयास करना चाहिए कि कठिन स्थितियों में निरंतर प्रयास करे। 

इसे भी पढ़ें: बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम में PM मोदी कोरोना वॉरियर्स को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी ने बुद्ध के 4 सत्य बताए

  • दया, करूणा सुख-दुख के प्रति समभाव, जो जैसा है उसको उसी रुप में स्वीकारना।

    पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

    • भगवान बुद्ध के संदेश भारत भूमि की प्रेरणा।
    • संकट की ये घड़ी सहायता करने की है।
    • जितना संभव हो मदद का हाथ आगे बढ़ाए।
    • मानवता की सेवा करने वाले नमन के पात्र हैं।
    • दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है और हताशा व निराशा का भाव है।
    • मुश्किल वक्त में कई देशों ने भारत को याद किया।
    • ये वक्त लोगों की मदद करने का है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़