G20 Summit के समारोह स्थल पर PM Modi, खुद किया विश्व के नेताओं शानदार स्वागत

Modi welcome Biden
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Sep 9 2023 10:56AM

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवीला आयोजन स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वालों में शामिल थे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी यहां प्रगति मैदान में नवनिर्मित सम्मेलन स्थल पर पहुंचीं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल ‘भारत मंडपम’ में जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन में शिरकत करने आए सभी नेताओं  का स्वागत किया। उन्होंने भारत मंडपम पहुंचकर विश्व नेताओं का शनिवार सुबह स्वागत किया। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवीला आयोजन स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वालों में शामिल थे।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी यहां प्रगति मैदान में नवनिर्मित सम्मेलन स्थल पर पहुंचीं। मोदी ने जिस जगह पर विश्व नेताओं का स्वागत किया उसके ठीक पीछे 13वीं शताब्दी की प्रसिद्ध कलाकृति कोणार्क चक्र की प्रतिकृति स्थापित की गयी है। इस चक्र को समय, प्रगति और निरंतर परिवर्तन का प्रतीक माना जाता है। विश्व के तमाम नेताओं का स्वागत करते हुए मोदी ने भारतीय राजधानी में वैश्विक मुद्दों पर दो दिवसीय चर्चा के लिए पहुंचे विश्व बैंक प्रमुख अजय बंगा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और अन्य प्रतिनिधियों से हाथ मिलाया।

कोणार्क मंदिर आया नजर
बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मलेन में हिस्सा ले रहे नेताओं का स्वागत किया तो उनके पीछे कोणार्क का सूर्य मंदिर का चक्र दिखा। ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर में पहिये की प्रतिकृतियां और नृत्य करती महिलाओं की मूर्तियों के सामने शनिवार को नई दिल्ली में भारत मंडपम अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं और विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में पहुंचे विश्व नेताओं को शुभकामनाएं दीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़