PM Modi ने Team India के खिलाड़ियों के साथ खड़े होकर गाया राष्ट्रगान, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी दिया साथ

PM Modi With Team India
Screenshot Of Viral Video
एकता । Mar 9 2023 3:43PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए, जिसमें मोदी और अल्बानीज भी दोनों टीमों के साथ खड़े होकर राष्ट्रगान गाते नजर आए। इस दौरान का एक वीडियो अनुराग ठाकुर ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बानीज ने आज गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का मैच देखा। मैच की शुरुआत से पहले दोनों नेता सुबह अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पहुंचे और दोनों ने गोल्फ कार्ट में स्टेडियम का ‘लैप ऑफ ऑनर’ लगाया। 'लैप ऑफ ऑनर' में जाने से पहले दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तानों को विशेष टेस्ट कैप सौंपी। इस दौरान मोदी और अल्बानीज ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। इसके बाद दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने देश की टीमों के साथ खड़े होकर राष्ट्रगान भी गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: India-Australia के संबंध नई ऊँचाई पर, PM Modi ने Australian PM Anthony Albanese के साथ देखा India-Australia Cricket Test match

भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए, जिसमें मोदी और अल्बानीज भी दोनों टीमों के साथ खड़े होकर राष्ट्रगान गाते नजर आए। इस दौरान का एक वीडियो अनुराग ठाकुर ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खड़े होकर राष्ट्रगान गाते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे दर्शक भी पीएम मोदी और टीम इंडिया के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाते नजर आए।

इसे भी पढ़ें: India v Australia 4th Test | नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीज ने लिया लैप ऑफ ऑनर, क्रिकेटरों को कैप भेंट की

प्रधानमंत्री मोदी का टीम इंडिया के खिलाड़ियों के राष्ट्रगान गाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अबतक 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोग पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'नए हौसलों का नया भारत।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जय हिन्द।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़