'कदम-कदम पर लूट रही TMC सरकार', West Bengal में बोले PM Modi, कोने-कोने से उठ रही है आवाज, अबकी बार 400 पार
मोदी ने कहा कि जो परिवार का सदस्य होता है, वो आपके सुख-दुख का भी साथी होता है। मैं जानता हूं कोरोना के दौरान मेरे गरीब परिवार कितनी बड़ी चिंता से घिरे हुए थे, इसलिए मोदी ने देश के अपने परिवारजनों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि भारत में विपक्षी दल जैसे टीएमसी और कांग्रेस केवल अपने परिवारों के विकास के बारे में चिंतित हैं। इसके साथ ही उन्होंने संदेशखाली के बहाने भी ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर निशाना साधा। सिलीगुड़ी में मोदी ने कहा कि मैं जिस तरह का जीवन जी-कर यहां आया हूं, मैंने देश की अनेकों माताओं को छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हुए देखा है। इसलिए मैं शौचालय, नल से जल, मुफ्त बिजली कनेक्शन, बैंक का खाता, गर्भावस्था के समय आर्थिक मदद... ऐसी हर बात पर ध्यान रखता हूं, जोर दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कह रहा है, गांव-गांव से आवाज उठ रही है, बंगाल के कोने-कोने से आवाज उठ रही है- अबकी बार 400 पार।
इसे भी पढ़ें: PM Modi ने Assam को सौंपे करोड़ों की सौगात, कहा- विरासत भी-विकास भी, हमारी डबल इंजन सरकार का मंत्र
मोदी ने कहा कि जो परिवार का सदस्य होता है, वो आपके सुख-दुख का भी साथी होता है। मैं जानता हूं कोरोना के दौरान मेरे गरीब परिवार कितनी बड़ी चिंता से घिरे हुए थे, इसलिए मोदी ने देश के अपने परिवारजनों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की। मेरा मकसद था कि किसी गरीब के घर का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए, किसी गरीब के घर के बच्चे को भूखा नहीं सोने देंगे। उन्होंने कहा कि आपके संघर्षों को पहले वामपंथियों और फिर टीएमसी ने नजरअंदाज किया। वे गरीबों की जमीनें हड़पने में लगे थे। पीएम उज्ज्वला योजना के माध्यम से, हम मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान करते हैं, लेकिन टीएमसी सरकार 14 लाख से अधिक महिलाओं को इन लाभों से वंचित कर रही है। महिला दिवस पर हमारी नारी शक्ति को उपहार के रूप में, हमने कल गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये और कम कर दी।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीएमसी, कांग्रेस और अन्य वामपंथी दलों का गठबंधन आपको मुफ्त राशन प्रदान करने के हमारे फैसले पर आपत्ति जता रहा है। बंगाल में टीएमसी के भ्रष्ट और महिला विरोधी नेताओं को 'राशन घोटाले' में गिरफ्तार किया गया है। मैंने आपको आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवा की भी गारंटी दी है, लेकिन टीएमसी उसे भी लागू नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट टीएमसी सरकार... दलित, आदिवासी, ओबीसी और महिला विरोधी है। टीएमसी सरकार ने आपके राशन के योजना में ही घोटाला कर दिया। इनके नेता, मंत्री राशन घोटाले के मामले में जेल में हैं। टीएमसी सरकार आपको कदम-कदम पर लूट रही है।
इसे भी पढ़ें: Kaziranga National Park | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में सफारी का आनंद लिया, हाथियों को खाना खिलाया, एक सींग वाले गैंडे भी दिखे
प्रधानमंत्री ने कहा कि संदेशखाली में गरीब, दलित और आदिवासी बहनों के साथ टीएमसी के नेताओं ने क्या-क्या किया है, इसकी चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। महिलाओं पर अत्याचार और गरीब की कमाई को लूटना... यही टीएमसी के तोलाबाजों का काम रहा है। उन्होंने कहा कि टीएमसी वालों को भतीजे की चिंता है, कांग्रेस वालों को अपने शाही परिवार के बेटे-बेटी को आगे बढ़ाना है, लेफ्ट वालों को इन दोनों के साथ तालमेल बनाए रखना है, ताकि उनकी भी गाड़ी चलती रहे। इन लोगों को आपके बच्चों की परिवाह नहीं है, आपके बच्चों के भविष्य की चिंता करने वाला अगर कोई है तो... वो मोदी है, बीजेपी है, एनडीए का गठबंधन है। इसलिए आज देश का जन-जन कह रहा है- मैं हूं मोदी का परिवार।
अन्य न्यूज़