पंजाब ने बनाया 18 सालों के आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा कीर्तिमान, युजवेंद्र चहल बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'

Punjab Kings
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 15 2025 11:49PM

18 सालों के आईपीएल इतिहास में पंजाब ने सबसे कम स्कोर डिफेंड करने का कीर्तिमान बना दिया। इससे पहले साल 2009 में पंजाब के सामने चेन्नई सुपर किंग्स ने 116 रनों का डिफेंड किया था। पंजाब किंग्स ने इस कीर्तिमान को तोड़ते हुए लिस्ट में अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज करा दिया।

आईपीएल 2025 में जो काम कोई अन्य टीम नहीं कर पाई, उसे पंजाब किंग्स ने कर दिया। पंजाब ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो बड़ी-बड़ी टीमों ने नहीं किया। कम स्कोर के बाद पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने करिश्मा कर दिया और केकेआर को धांसू अंदाज में पटखनी दे डाली। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स 111 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद पंजाब किंग्स के गेंदबाजों में कमाल करते हुए केकेआर के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया और एक-एक करके टीम को महज 95 रन पर समेट दिया। 

18 सालों के आईपीएल इतिहास में पंजाब ने सबसे कम स्कोर डिफेंड करने का कीर्तिमान बना दिया। इससे पहले साल 2009 में पंजाब के सामने चेन्नई सुपर किंग्स ने 116 रनों का डिफेंड किया था। पंजाब किंग्स ने इस कीर्तिमान को तोड़ते हुए लिस्ट में अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज करा दिया। 

एक समय मायूस और उदास बैठीं पंजाब कि मालकिन प्रीति जिंटा केकेआर का हर विकेट गिरने पर खुशी से उछल रही थीं और जीत के बाद स्टेडियम में ही कूदने लगीं। उनको सबसे ज्यादा खुशी हुई और होनी भी थी क्योंकि टीम ने एक नया इतिहास रच दिया था। 

चहल का रिकॉर्ड प्रदर्शन

वहीं इस मुकाबले में पंजाब के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के लिए मजबूत कड़ी बने। उन्होंने एक के बाद एक करके 4 विकेट झटक कर पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मुकाबले के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही मैच के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन अपनी खुशी को छुपा नहीं पाई और मैदान पर जाकर चहल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गले लगा लिया। 

वहीं अंक तालिका में पंजाब अब चौथे स्थान पर आ गई है। अभी तक 6 मैचों में से पंजाब ने 4 मैच में जीत हासिल की है। गुजरात, दिल्ली और आरसीबी पहले तीन स्थानों पर मौजूद हैं। केकेआर की टीम छठे नंबर पर पहुंच गई है। 

इसके साथ ही मैच के बाद केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार की जिम्मेदारी खुद ली और कहा की मैंने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी नहीं की। कप्तान होने के नाते मुझे समझकर खेलना चाहिए था। इस हार की जिम्मेदारी मैं खुद लेता हूं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़