PBKS vs KKR Highlights: पंजाब किंग्स ने डिफेंड किया IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर, केकेआर को 16 रनों से किया पस्त

Punjab Kings
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 15 2025 11:06PM

पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच खेला गया। इस सांसे रोक देने वाले मुकाबले में पंजाब ने मुल्लांपुर के मैदान पर केकेआर के खिलाफ 16 रनों से बेहतरीन जीत हासिल की। इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने 111 रन डिफेंड कर इतिहास भी रच डाला। पीबीकेएस आईपीएल में सबसे कम स्कोर का बचाव करने वाली टीम बन गई है।

आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच खेला गया। इस सांसे रोक देने वाले मुकाबले में पंजाब ने मुल्लांपुर के मैदान पर केकेआर के खिलाफ 16 रनों से बेहतरीन जीत हासिल की। इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने 111 रन डिफेंड कर इतिहास भी रच डाला। पीबीकेएस आईपीएल में सबसे कम स्कोर का बचाव करने वाली टीम बन गई है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहतरीन रही। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंदों में 39 रन जोडे। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर हर्षित राणा ने इस पार्टनरशिप को तोड़ने का काम किया। उन्होंने प्रियांश आर्य को रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान प्रियांश आर्य ने 12 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए। इसी ओवर में चौथी गेंद पर राणा ने कप्तान श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजकर पंजाब को दूसरा झटका दिया। इस दौरान अय्यर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 

इसके बाद तो पंजाब का बुरा वक्त शुरू हो गया और एक के बाद एक करके विकेट गिरते चले गए। 5वें ओवर में जोश इंगलिश (2) को वरुण चक्रवर्ती ने एलबीडब्ल्यू किया। पावरप्ले के आखिरी ओवर में राणा ने प्रभसिमरन सिंह को अपने जाल में फंसा लिया। उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और 30 रन की पारी खेली। इसके बाद क्रीज पर आए नेहल वढेरा ने 10, ग्लेन मैक्सवेल ने 7, सूर्यांश शेडगे ने 4, मार्को यानसेन ने 1, शशांक सिंह ने 4 और जेवियर बार्टलेट ने 11 रन बनाए। अर्शदीप सिंह 1 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं केकेआर के लिए हर्षित रामा ने 3, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2, वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्जे ने 1-1 विकेट झटका। 

वहीं 111 रन का पीछा करने उतरी केकेआर को पहले ही ओवर में झटका लग गया। मार्को यानसेन ने सुनील नरेन को बोल्ड किया। इस दौरान नरेन ने 4 गेंदों में महज 5 रन बनाए। अगले ही ओवर में जेवियर बार्टलेट ने क्विंटन डिकॉक को पवेलियन भेज दिया। डिकॉक ने 4 गेंदों में 2 ही रन बनाए। पंजाब की तरह ही केकेआर के बल्लेबाज भी नाकाम रहे। 

कप्तान अजिंक्य राहणे और अंगकृष रघुवंशी ने 55 रन जोडे़। चहल ने रहाणे को एलबीडब्ल्यू कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। रहाणे ने 17 गेंदों में 17 रन बनाए। 10वें ओवर में अंगकृष रघुवंशी ने चहलको विकेट थमा दिया। उनके बल्ले से 37 रन निकले। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 7, रिंकू सिंह ने 2, रमनदीप सिंह ने 0, हर्षित राणा ने 3 रन बनाए। पंजाब कि तरफ से युजवेंद्र चहल ने 4, मार्को यानसेन ने 3 और ग्लेम मैक्सवेल ने 1 विकेट अपने नाम किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़