PBKS vs KKR: सुनील नरेन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, किसी एक टीम के खिलाफ किया ये कमाल

पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच खेला जा रहा है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्डेयिम में खेले जा रहे इस मुकाबले में केकेआर के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच खेला जा रहा है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्डेयिम में खेले जा रहे इस मुकाबले में केकेआर के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
सुनील नरेन ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन ओवरों में केवल 14 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। नरेन ने युवा ऑलराउंडर सुयांश शेडगे को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। वहीं मार्को यानसेन को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इन दो विकेटों के साथ नरेन आईपीएळ में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं।
सुनील नरेन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अब तक 36 विकेट लिए हैं। उनका पंजाब के खिलाफ प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा है, जहां वे नई गेंद से भी आक्रामण करते हैं और मिडिल ओवर्स में भी किफायती साबित होते हैं। इसके अलावा, तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी पंजाब किंग्स के खिलाफ 35 विकेट झटके हैं। ड्वेन ब्रावो और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस जैसे मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ 33-33 विकेट हासिल किए हैं। ब्रावो की डेथ ओवर्स में गेंदबाजी और मोहित की लेंथ गेंदबाजी मुंबई के खिलाफ कारगर रही है।
वहीं युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार भी लगातार एक खास टीम के खिलाफ विकेट निकालते आए हैं। चहल ने गुगली और फ्लाइटेड गेंदों की मदद से पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजों को परेशान किया है, जबकि भुवी की स्विंग ने केकेआर के बल्लेबाजों को बार-बार मात दी है। दोनों ने 32-32 विकेट लिए हैं। वहीं, लसिथ मलिंगा, जिन्हें आईपीएल का डेथ ओवर स्पेशलिस्ट कहा जाता है, ने चेन्नई सुपर किंग्स जैसे मजबूत बैटिंग लाइनअप के खिलाफ 31 विकेट झटके हैं। वहीं अमित मिश्रा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 31 विकेट लिए हैं।
अन्य न्यूज़