पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा बैंक स्थापित: ममता बनर्जी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 13 2020 1:35PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्लाज्मा बैंक स्थापित किया है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (केएमसीएच) में राज्य का पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया है। कोविड-19 मरीजों के इलाज में सहायता के लिए अब तक इस बीमारी से ठीक हुए 12 लोगों ने राज्य में प्लाज्मा दान किया है। बनर्जी ने राज्य सचिवालय में सोमवार को कहा कि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्लाज्मा बैंक स्थापित किया है।
इसे भी पढ़ें: LNJP अस्पताल में शुरू हो सकती है प्लाज्मा थैरेपी, मनीष सिसोदिया ने तैयारियों का लिया जायजा
बता दें कि यह देश में दूसरी ऐसी पहल है। हाल ही में दिल्ली के आईएलबीएस में पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया था। जिन 12 लोगों ने राज्य में अपना प्लाज्मा दान किया है, उनमें कुछ डॉक्टर, एक छात्र और पुलिसकर्मी शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़