संघर्ष-मुक्त सरकार चाहते हैं दिल्ली के लोग, BJP बोली- AAP-DA सरकार की विदाई का समय आ गया

Baijayant Jai Panda
ANI
अंकित सिंह । Jan 7 2025 4:23PM

बैजयंत जय पांडा ने कहा कि अब दिल्ली की जनता ने फैसला कर लिया है बीजेपी को एक मौका देना चाहिए। वे देश के अन्य हिस्सों में प्रगति देखते हैं और वे दिल्ली में भी ऐसा ही देखना चाहते हैं। वे दिल्ली में संघर्ष-मुक्त सरकार चाहते हैं।

दिल्ली चुनाव को लेकर सिसायी दंगल तेज हो गया है। भाजपा इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगाने की तैयारी में है। इन सबके बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। हम (बीजेपी) चुनाव जीतेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से तैयार है। हम कई महीनों से तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है। उन्होंने कांग्रेस को 15 साल दिए हैं और पिछले 10 साल में उन्होंने लगातार 3 बार झूठे वादे करने वाली इस आपदा (आप सरकार) को मौका दिया है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में चुनावी तारीखों के ऐलान पर बोले केजरीवाल, इस बार काम और गाली गलौज की राजनीति के बीच मुकाबला

बैजयंत जय पांडा ने कहा कि अब दिल्ली की जनता ने फैसला कर लिया है बीजेपी को एक मौका देना चाहिए। वे देश के अन्य हिस्सों में प्रगति देखते हैं और वे दिल्ली में भी ऐसा ही देखना चाहते हैं। वे दिल्ली में संघर्ष-मुक्त सरकार चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली की जनता को बीजेपी का मुख्यमंत्री मिलेगा। AAP सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी। दिल्ली बीजेपी सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि आप सरकार को लोग हटा देंगे, वे काम करने में विफल रहे हैं। बीजेपी को 52 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और हमारी सरकार बनेगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के किसानों से मिले शिवराज सिंह चौहान, AAP सरकार पर जमकर साधा निशाना

देश की राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद आठ फरवरी को की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यहां चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं और इनमें 83.49 लाख पुरुष तथा 71.74 लाख महिलाएं हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़