Patna: तत्काल भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों-पुलिस में झड़प, प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए किया लाठीचार्ज

Candidates-Police Clash
प्रतिरूप फोटो
ANI

पटना में स्कूलों में तत्काल भर्ती की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन मंगलवार को उस समय हिंसक हो गया जब पुलिस ने आंदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। महीनों पहले पात्रता परीक्षा पास करने का दावा करने वाले आंदोलनकारी दोपहर के करीब डाक बंगला चौराहे पर जमा हो गए और रास्ते को जाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

पटना। बिहार की राजधानी पटना में स्कूलों में तत्काल भर्ती की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन मंगलवार को उस समय हिंसक हो गया जब पुलिस ने आंदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने सड़क जाम कर दी, जिसके परिणामस्वरूप उनके और पुलिस के बीच झड़प हो गयी। उन्होंने बताया कि महीनों पहले पात्रता परीक्षा पास करने का दावा करने वाले आंदोलनकारी दोपहर के करीब डाक बंगला चौराहे पर जमा हो गए और रास्ते को जाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: जोधपुर सिलेंडर धमाके में मरने वालों की संख्या 23 हुई

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा क्योंकि बार-बार अनुरोध के बावजूद अभ्यर्थियों ने आंदोलन बंद करने और यातायात को सुचारू करने से इनकार कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़