जोधपुर सिलेंडर धमाके में मरने वालों की संख्या 23 हुई

Jodhpur cylinder blast
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

गौरतलब है कि शेरगढ़ अनुमंडल के भुंगरा गांव में बृहस्पतिवार को सिलेंडर फटने से आग लग गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। दूल्हे सुरेंद्र सिंह की मां धापू कंवर ने सोमवार को दम तोड़ दिया, जबकि उसके पिता 55 वर्षीय सगत सिंह ने मंगलवार को उपचार के दौरान अंतिम सांस ली।

राजस्थान के जोधपुर में एक शादी के दौरान सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 23 हो गई है, दूल्हे के पिता और चार अन्य ने यहां एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक चिकित्सा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि शेरगढ़ अनुमंडल के भुंगरा गांव में बृहस्पतिवार को सिलेंडर फटने से आग लग गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। दूल्हे सुरेंद्र सिंह की मां धापू कंवर ने सोमवार को दम तोड़ दिया, जबकि उसके पिता 55 वर्षीय सगत सिंह ने मंगलवार को उपचार के दौरान अंतिम सांस ली।

एम.जी. अस्पताल की अधीक्षक राजश्री बेहरा ने बताया कि मरने वाले सभी लोग 50 प्रतिशत या उससे अधिक जल गये थे, और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मरने वालों में सगत सिंह के अलावा सुगन कंवर(50), ऐदान सिंह (8) और दिलीप सेन (27) शामिल हैं। बेहरा ने कहा कि एक सामान्य सर्जन, एक प्लास्टिक सर्जन, एक बाल रोग विशेषज्ञ और एक निश्चेतक समेत 24 डॉक्टरों की एक टीम घायलों के उपचार में लगी है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में 11 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़