श्रीनगर: कूड़ाघर में जोरदार धमाका, ब्लास्ट के बाद स्थानीय निवासियों के बीच दहशत
श्रीनगर में बृहस्पतिवार को एक कूड़ाघर में रहस्यमयी धमाका होने से स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धमाका नातीपुरा इलाके में श्रीनगर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा कूड़े में आग लगाए जाने के दौरान हुआ।
श्रीनगर। श्रीनगर में बृहस्पतिवार को एक कूड़ाघर में रहस्यमयी धमाका होने से स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धमाका नातीपुरा इलाके में श्रीनगर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा कूड़े में आग लगाए जाने के दौरान हुआ। अधिकारियों ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। धमाके के प्रभाव से पास की एक दुकान का शीशा टूट गया।
इसे भी पढ़ें: मेहुल चोकसी को डोमिनिका से भारत भेजना चाहता है एंटीगुआ-बारबुडा का मंत्रिमंडल!
आपको बता दे कि महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर में एक रसायन फैक्टरी में गैस का रिसाव होने से उसके आसपास रहने वाले लोगों को कुछ घंटों तक सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात को हुई और एक घंटे के भीतर ही रिसाव को बंद कर दिया गया। ठाणे महानगरपालिका की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख संतोष कदम ने कहा, ‘‘बदलापुर (पूर्व) की शिरगांव एमआईडीसी में फैक्टरी में रात करीब 10 बजकर 22 मिनट पर गैस रिसाव की सूचना मिली।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे के बदलापुर में फैक्ट्री से गैस रिसाव, शहर में लोगों को हुई सांस लेने में तकलीफ
सल्फ्यूरिक एसिड और बेंजिल एसिड के अत्यधिक गर्म होने से रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण यह घटना हुई।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इसके परिणामस्वरूप फैक्टरी के आसपास तीन किलोमीटर के इलाके में रह रहे निवासियों ने कुछ घंटों तक सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत की।’’ उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद बदलापुर नगर परिषद से दमकल की दो और शिरगांव एमआईडीसी से एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और रिसाव को ठीक किया। कदम ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे तक हालात काबू में कर लिए गए। इस घटना से किसी को भी कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है।
इसे भी पढ़ें: टीकाकरण का कोई विकल्प नहीं, यह हर व्यक्ति के लिए लाभदायक: जितेंद्र सिंह
अन्य न्यूज़