पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में की गोलीबारी , तीन जवान घायल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 1 2020 9:25PM
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने एक बयान में कहा, एक मई 2020 को पूर्वाह्न लगभग तीन बजकर 30 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा से लगे रामपुर सेक्टर में अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
श्रीनगर, एक मई पाकिस्तानी सेना नेशुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा के नजदीक जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में अकारण गोलीबारी की, जिसमें तीन जवान घायल हो गए। एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन की वजह से सरकार ने अप्रैल के जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी नहीं किए
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने एक बयान में कहा, एक मई 2020 को पूर्वाह्न लगभग तीन बजकर 30 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा से लगे रामपुर सेक्टर में अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस तब क्यों चुप थी जब राजस्थान ने पेट्रोल पर वैट बढ़ाया: अनिल विज
उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम उल्लंघन में तीन जवान घायल हो गए। कालिया ने कहा, भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़