कांग्रेस तब क्यों चुप थी जब राजस्थान ने पेट्रोल पर वैट बढ़ाया: अनिल विज
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 1 2020 8:34PM
आज दिन में कांग्रेस ने कहा कि वह हरियाणा में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भाजपा नीत सरकार को अपना सहयोग दे रही है, लेकिन यदि सरकार ‘‘जनविरोधी फैसले’’ करेगी तो उसका विरोध किया जाएगा
चंडीगढ़। डीजल-पेट्रोल पर वैट में वृद्धि करने के हरियाणा सरकार के फैसले की कांग्रेस द्वारा निन्दा किए जाने पर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि मुख्य विपक्षी दल ने तब आवाज क्यों नहीं उठाई जब राजस्थान में उसकी खुद की सरकार ने एक महीने पहले इसी तरह की वृद्धि की थी। विज ने कहा, ‘‘जब राजस्थान में उसकी सरकार ने एक महीने पहले ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए थे तो तब कांग्रेस ने क्यों नहीं कहा कि जजिया कर लगाया गया है।’’
इसे भी पढ़ें: बिहार, पंजाब सहित पांच और राज्य, 'एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड' योजना से जुड़े: पासवान
इससे पहले, आज दिन में कांग्रेस ने कहा कि वह हरियाणा में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भाजपा नीत सरकार को अपना सहयोग दे रही है, लेकिन यदि सरकार ‘‘जनविरोधी फैसले’’ करेगी तो उसका विरोध किया जाएगा। कांग्रेस ने राज्य सरकार द्वारा बसों का किराया और पेट्रोल तथा डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ाए जाने की निन्दा की। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे नया ‘‘जजिया कर’’ करार दिया। विज राज्य के गृह मंत्री होने के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़