'श्रीलंका से भी बदतर हो जाएंगे हमारे मुल्क के हालात', महबूबा बोलीं- उम्मीद है पड़ोसी मुल्क से सबक लेगी भाजपा
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारा मुल्क अगर इसी तरफ जलता रहा तो हाल श्रीलंका से भी बदतर हो जाएंगे। क्योंकि किसी ने भी बात की नहीं की उस पर राजद्रोह का चार्ज लगा दिया जाता है। अखबार वाले ने कुछ लिखा नहीं, किसी छात्र या सामाजिक कार्यकर्ता ने बात की नहीं कि राजद्रोह लगा दिया जाता है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को राजद्रोह के संबंध में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अगर श्रीलंका से सीखा नहीं तो हालात उससे भी ज्यादा बदतर हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर से अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती बोलीं- लोगों का ध्यान भटकाने की हो रही कोशिश, ताजमहल विवाद पर कहा- दम है तो...
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारा मुल्क अगर इसी तरफ जलता रहा तो हाल श्रीलंका से भी बदतर हो जाएंगे। क्योंकि किसी ने भी बात की नहीं की उस पर राजद्रोह का चार्ज लगा दिया जाता है। अखबार वाले ने कुछ लिखा नहीं, किसी छात्र या सामाजिक कार्यकर्ता ने बात की नहीं कि राजद्रोह लगा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि भाजपा श्रीलंका से सबक लेते हुए सांप्रदायिक तनाव और बहुसंख्यवाद को रोकेगी।
इसी बीच उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस तरह से अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं, खासकर मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है, उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उनकी जान को खतरा है। ऐसी घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेने के लिए न्यायपालिका आगे नहीं आ रही।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती को परिसीमन पर नहीं है भरोसा, बोलीं- जनसंख्या के आधार की अनदेखी की गई
इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि श्रीलंका में जो कुछ भी हुआ उससे सबक लेना चाहिए। साल 2014 से भारत को सांप्रदायिक भय की ओर धकेला जा रहा है। यह उसी अतिराष्ट्रवाद और धार्मिक बहुसंख्यकवाद के रास्ते पर जा रहा है। सामाजिक तानेबाने और आर्थिक सुरक्षा को इसकी कीमत चुकानी होगी।
#WATCH | Srinagar, J&K: If our country continues to slap sedition charges on students, activists, journalists...our situation will become worse than Sri Lanka...Hoping BJP learns a lesson from Sri Lanka & stops communal tensions, majoritarianism: PDF chief Mehbooba Mufti pic.twitter.com/REI6xJpIp9
— ANI (@ANI) May 11, 2022
अन्य न्यूज़