छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। पुलिस को आशंका है कि संभवत: शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी, हालांकि जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक मकान में आग लगने से 92 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना आज तड़के तीन बजे जिले के भिलाई शहर के सेक्टर नौ स्थित इस्पात संयंत्र की कॉलोनी की है।
उन्होंने बताया कि उमेश नारायण तिवारी, उनका बेटा, बहू और एक पोती घर में सो रहे थे तभी अचानक आग गई। परिवार के सदस्यों के शोर मचाने पर पड़ोसी वहां पहुंचे जिन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस दल और दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि खिड़की की ग्रिल तोड़कर तिवारी के बेटे, बहू और उनकी पोती को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तिवारी झुलसने से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि तिवारी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिक्त्सिकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। पुलिस को आशंका है कि संभवत: शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी, हालांकि जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।
अन्य न्यूज़