Korea की दिग्गज कंपनी Samsung के सीईओ हान जोंग-ही की नेटवर्थ जानें, दिला का दौरा पड़ने से हुआ निधन

जानकारी के मुताबिक हान कंपनी में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइस विभाग की जिम्मेदारी संभालते थे। उनके साथ ही अन्य को सोईओ जून यंग-ह्यून चिप बिजनस का काम देखते है। वहीं हान जोंग ही के निधन के बाद अब तक कंपनी ने उनके उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की है।
दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के को सीईओ हान जोंग ही का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया है। 63 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है। सैमसंग कंपनी ने अपने को सीईओ हान जोंग ही के निधन की पुष्टि कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हान कंपनी में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइस विभाग की जिम्मेदारी संभालते थे। उनके साथ ही अन्य को सोईओ जून यंग-ह्यून चिप बिजनस का काम देखते है। वहीं हान जोंग ही के निधन के बाद अब तक कंपनी ने उनके उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की है।
होन जोंग ही ने वर्ष 1988 में इन्हा यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद से ही वो सैमसंग के साथ जुड़ गए थे। वर्ष 2011 से 2013 तक उन्होंने कंपनी के प्रोडक्ट आर एंड डी टीम का नेतृत्व किया। हान ने वर्ष 2017 में नई ब्रांच की जिम्मेदारी ली जो कि विजुअल डिस्प्ले बिजनस थी। कंपनी में लगातार अलग अलग विभागों में अहम रोल अदा करने के बाद वर्ष 2021 में उन्हें कंपनी का वाइस चेयरमैन और को सीईओ बनाया गया था।
जानें हान की नेटवर्थ
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो कार्डियर अरेस्ट के कारण हान जोंग ही की मृत्यु हुई है। वहीं 30 नवंबर 2024 तक उनकी नेटवर्थ कुल $971,291 थी। रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग में उनका सालाना पैकेज 6.90 अरब वॉन (लगभग $48.3 लाख) था। गौरतलब है कि बीते वर्ष सैमसंग के शेयरों ने सबसे अधिक खराब प्रदर्शन किया था।
अन्य न्यूज़