लखनऊ में बस पलटने से एक की मौत, 12 अन्य घायल

bus overturns
ANI

पुलिस के अनुसार स्थानीय पुलिस कर्मियों, अग्निशमन सेवा और स्थानीय निवासियों ने घायल यात्रियों को बस से निकालने और उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए मिलकर काम किया। पुलिस ने कहा कि हादसे के कारण की जांच की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में किसान पथ पर शुक्रवार रात एक निजी बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि बस बहराइच से नयी दिल्ली जा रही थी और किसान पथ के करीब चालक ने नियंत्रण खो दिया और रात करीब नौ बजे बस डिवाइडर से टकरा गई।

बयान के अनुसार घायलों को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र (सीएचसी) गोसाईगंज ले जाया गया जहां बहराइच निवासी शाहिदा (65) की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस हादसे में रमा (40), शांति (30) और देवीदीन (40) को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें आगे के इलाज के लिए सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। आठ अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं।

पुलिस के अनुसार स्थानीय पुलिस कर्मियों, अग्निशमन सेवा और स्थानीय निवासियों ने घायल यात्रियों को बस से निकालने और उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए मिलकर काम किया। पुलिस ने कहा कि हादसे के कारण की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़