ओमप्रकाश राजभर की सफाई, ओवैसी से मतभेद नहीं, उनके साथ ही लड़ेंगे चुनाव

Omprakash Rajbhar
अंकित सिंह । Aug 7 2021 4:25PM

अपने बयान में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम ओवैसी के साथ ही चुनाव लड़ेंगे। हम उनसे अलग नहीं हुए हैं। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह 27 अक्टूबर के बाद अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे।

आने वाले साल में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने है। राजनीतिक समीकरणों को साधने के लिए सभी पार्टिया अपने-अपने दांव चल रही है। हाल में ही सुभासपा अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की थी। इसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया था। माना जा रहा था कि स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात के बाद ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर से एनडीए के साथ जा सकते हैं। इन सबके बीच ओमप्रकाश राजभर ने तमाम कयासों को खारिज किया है। राजभर ने साफ तौर पर कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी एआईएमआईएम से कोई मतभेद नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले, जब कभी समाजवादियों को मौका मिलेगा तो किसानों के साथ न्याय होगा

अपने बयान में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम ओवैसी के साथ ही चुनाव लड़ेंगे। हम उनसे अलग नहीं हुए हैं। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह 27 अक्टूबर के बाद अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे। वर्तमान में देखे तो ओमप्रकाश राजभर ने असदुद्दीन ओवैसी से संबंधों को लेकर दिए गए बयान के जरिए राजनीतिक चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश की है। इसके साथ ही साथ ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर भी निशाना साधा। ओमप्रकाश राजभर ने साफ तौर पर भाजपा पर प्रदेश में महंगाई बढ़ाने और बाढ़ की स्थिति को नहीं संभालने को लेकर आरोप लगाया। आपको बता दें कि 2017 के चुनाव में ओमप्रकाश राजभर भाजपा के साथ थे। उन्हें योगी कैबिनेट में मंत्री भी बनाया गया था। लेकिन बाद में वह अलग हो गए थे और भाजपा के खिलाफ लगातार हमलावर हैं।

विकासशील इंसान पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर हर समय अपने विवादित बयान के लिए मीडिया में छाए रहते हैं। ऐसे में उन्होंने आज सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता किया पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि अगर गठबंधन की बात किया जाए तो हमारी पहली प्राथमिकता गठबंधन के लिए समाजवादी पार्टी होगी, बता दें कि जब से ओमप्रकाश राजभर लखनऊ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्र देव सिंह मिले है, तब से राजनीति के गलियारे में सियासत में काफी तेजी से हलचल होने लगी है और कयास लगाने लगे कि क्या ओमप्रकाश राजभर भाजपा को समर्थन देगी तमाम कयासों को आज सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान विराम लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा जय श्रीराम का नारा लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये लोग नारा लगाते हैं 'जय श्रीराम, संझा के 200 ग्राम।' 

इसे भी पढ़ें: मुलायम को योगी ने बताया अखिलेश का 'अब्बाजान', भड़के सपा प्रमुख, दिया यह जवाब

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोरोना के धीरे होने पर सबकी दाढ़ी कटी गयी प्रधानमंत्री जी की ही नहीं कटी है शायद उन्हें नाऊ नहीं मिल रहा है। हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलकात करने पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने इस सम्बन्ध में कहा कि उनसे मुलाक़ात दिल से भी थी और शिष्टाचारवश भी थी। उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव से इससे कोई लेना देना नहीं। इस चुनाव में भागीदारी संकल्प मोर्चा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए चुनाव लड़ेगी। इस मुलाकात का हमारे वोटरों पर कोई असर नहीं होगा। वो तलवार टेक के तैयार हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़