मुलायम को योगी ने बताया अखिलेश का 'अब्बाजान', भड़के सपा प्रमुख, दिया यह जवाब
एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार जबसे सत्ता में आई है, तबसे राजनीति में घोर गिरावट नज़र आई है, उत्तर प्रदेश में वैचारिक प्रदूषण भी खूब बढ़ा है, जनता के कष्टों का निवारण तो हुआ नहीं उल्टे उसको मंहगाई और अपराध के दर्द से रोज ही गुजरना पड़ रहा है, समाजवादी सरकार बनने पर ही जनता के दुःख दर्द दूर हो सकेंगे।
आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तरप्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है। हाल में ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव को अखिलेश यादव का 'अब्बाजान' बताया था। एक निजी चैनल से इंटरव्यू के दौरान योगी आदित्यनाथ में मुलायम सिंह यादव के लिए अखिलेश के अब्बाजान शब्द का प्रयोग किया था। इसको लेकर अब अखिलेश यादव की ओर से पलटवार किया गया है। अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कल मैंने इंटरव्यू सुना है। हमारा आपका झगड़ा मुद्दों पर हो सकता है। लेकिन अगर आप हमारे पिताजी के लिए कुछ कह रहे हो तो तो तैयार रहना आपके पिताजी के लिए भी मैं भी कुछ कह दूंगा। इसलिए मुख्यमंत्री जी अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें।
इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले, जब कभी समाजवादियों को मौका मिलेगा तो किसानों के साथ न्याय होगा
जाहिर सी बात है जैसे ऐसे उत्तर प्रदेश में चुनाव का समय नजदीक आएगा वैसे वैसे राजनीतिक पारा भी चढ़ता जाएगा। इससे पहले अखिलेश यादव ने राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि जब से भाजपा सत्ता में आई तब से जनता को महंगाई और अपराध के दर्द से रोज गुजरना पड़ रहा है, लेकिन सपा की सरकार बनने पर जनता का दुख दर्द दूर होगा। शुक्रवार को सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार जबसे सत्ता में आई है, तबसे राजनीति में घोर गिरावट नज़र आई है, उत्तर प्रदेश में वैचारिक प्रदूषण भी खूब बढ़ा है, जनता के कष्टों का निवारण तो हुआ नहीं उल्टे उसको मंहगाई और अपराध के दर्द से रोज ही गुजरना पड़ रहा है, समाजवादी सरकार बनने पर ही जनता के दुःख दर्द दूर हो सकेंगे।
अन्य न्यूज़