Omar के बेटे Zamir Abdullah ने कहा- ये National Conference की नहीं, Jammu-Kashmir की अवाम की जीत है

Zamir Abdullah
Prabhasakshi

हम आपको बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस 42 सीटों के साथ जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और वह अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ केंद्र शासित प्रदेश में अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है। कांग्रेस को छह सीटें मिली हैं।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भारी संख्या में सीटें जीतने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता और समर्थक उमर अब्दुल्ला के आवास पर जश्न मना रहे हैं। उमर अब्दुल्ला के आवास पर सैंकड़ों लोगों, जिनमें ज्यादातर पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे, उन्होंने नृत्य किया और पार्टी के पक्ष में नारे लगाए। इस दौरान उमर अब्दुल्ला के बेटे ज़मीर अब्दुल्ला ने प्रभासाक्षी से खास बातचीत में कहा कि यह नेशनल कांफ्रेंस को मिला जनादेश नहीं है, बल्कि यह लोगों का जनादेश है और यह जम्मू-कश्मीर का जनादेश है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक राज्य का दर्जा बहाल नहीं हो जाता, तब तक सरकार काम नहीं कर पाएगी।

इसे भी पढ़ें: Jan Gan Man: अलगाववादियों, अफजल के भाई और आजादी चाचा जैसे आतंकी समर्थकों को कश्मीरी जनता ने चुनावों में करारा सबक सिखाया है

वहीं, प्रभासाक्षी से बात करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि शांति, विकास और स्थिरता के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत जरूरी थी। हम आपको बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस 42 सीटों के साथ जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और वह अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ केंद्र शासित प्रदेश में अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है। कांग्रेस को छह सीटें मिली हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गांदेरबल सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीडीपी उम्मीदवार को 10,000 से अधिक वोट से हरा दिया, वहीं बडगाम में उन्हें पीडीपी उम्मीदवार से 18,000 से अधिक वोट से जीत मिली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़