Odisha । BJP को लगा बड़ा झटका, पार्टी उपाध्याक्ष लेखाश्री सामंतसिंघर ने ज्वाइन की BJD

Lekha Samantsinghar
प्रतिरूप फोटो
@DrLekhaShree

लेखाश्री ने त्यागपत्र में कहा मैंने पिछले दस वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के लिए अपना खून-पसीना बहाया है। लेकिन पूरी ईमानदारी और कड़ी मेहनत के बावजूद मैं नेतृत्व का विश्वास हासिल नहीं कर सकी। इसलिए, मुझे लगता है कि यहां मेरे लिए करने के लिए कुछ नहीं बचा है और ओडिशा के लोगों की सेवा करने की मेरी इच्छा बाधित हो रही है।

भुवनेश्वर। लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनावों से पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश उपाध्यक्ष लेखाश्री सामंतसिंघर पार्टी से इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो गईं। लेखाश्री भाजपा की ओडिशा इकाई की दूसरी उपाध्यक्ष हैं जिन्होंने चुनाव के कुछ सप्ताह पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले भृगु बक्सीपात्रा भी पार्टी छोड़कर बीजद में शामिल हो गए थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल को लिखे अपने त्यागपत्र में लेखाश्री ने कहा कि नेतृत्व का विश्वास अर्जित करने में विफल होने के कारण उन्होंने भाजपा छोड़ने का फैसला किया है। 

लेखाश्री ने त्यागपत्र में कहा मैंने पिछले दस वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के लिए अपना खून-पसीना बहाया है। लेकिन पूरी ईमानदारी और कड़ी मेहनत के बावजूद मैं नेतृत्व का विश्वास हासिल नहीं कर सकी। इसलिए, मुझे लगता है कि यहां मेरे लिए करने के लिए कुछ नहीं बचा है और ओडिशा के लोगों की सेवा करने की मेरी इच्छा बाधित हो रही है। लेखाश्री रविवार को बीजू जनता दल के सांसदों-- मानस रंजन मंगराज और सस्मित पात्रा की मौजूदगी में बीजद में शामिल हुईं। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं जबकि ‘INDIA’ गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहता है : Nadda

बीजद के प्रदेश मुख्यालय संखा भवन में पार्टी में शामिल होने के बाद लेखाश्री ने संवाददाताओं से कहा, ऐसी पार्टी के लिए पसीना बहाने के बाद बदलाव करना मुश्किल है जिसने मेरी मेहनत को नहीं पहचाना। मुझे स्वीकार करने के लिए मैं बीजद को धन्यवाद देती हूं। मैं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की विकास गतिविधियों से प्रेरित हूं। मैं बीजद के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी। चूंकि बीजद ने अभी तक बालासोर लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है, इसलिए वह बालासोर लोकसभा सीट से टिकट के लिए प्रयास कर सकती हैं। बीजद ने 2019 में राज्य की 21 लोकसभा सीट में सात पर महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। हालांकि इस बार पार्टी ने अब तक केवल छह महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़