मुझे पद से इस्तीफा देना है या नहीं, इसका फैसला भगवान करेंगे: मणिपुर के विधानसभा अघ्यक्ष

Thokchom Satyabrata
ANI

सत्यब्रत ने यह बयान तब दिया जब उनके निर्वाचन क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर आए और उनसे पद नहीं छोड़ने का अनुरोध किया। राज्य में प्रदर्शनकारियों का एक वर्ग उनके इस्तीफे की मांग कर चुका है।

मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष थोकचोम सत्यब्रत ने रविवार को कहा कि वह पद से इस्तीफा देंगे या नहीं, इसका फैसला भगवान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ‘जनता ही भगवान’ है।

सत्यब्रत ने यह बयान तब दिया जब उनके निर्वाचन क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर आए और उनसे पद नहीं छोड़ने का अनुरोध किया। राज्य में प्रदर्शनकारियों का एक वर्ग उनके इस्तीफे की मांग कर चुका है।

सत्यब्रत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस्तीफा देना है या नहीं, इसका फैसला भगवान को करना चाहिए और जनता भगवान है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों को लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए जो भी कर सकते हैं, उसे करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़