ओडिशा भाजपा अध्यक्ष के भतीजे हरीशचंद्र पांडा BJD में शामिल
रीशचंद्र ने कहा कि वह पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों से प्रभावित होकर बीजद में शामिल हुए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजद में हरीशचंद्र को शामिल करने से पार्टी मजबूत होगी।
भुवनेश्वर। भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष बसंत पांडा के भतीजे हरीशचंद्र पांडा शनिवार को यहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो गये। हरीशचंद्र ने कहा कि वह पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों से प्रभावित होकर बीजद में शामिल हुए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजद में हरीशचंद्र को शामिल करने से पार्टी मजबूत होगी।
इसे भी पढ़ें: भाजपा को लगा एक और झटका, उत्तराखंड के सांसद खंडूरी के बेटे कांग्रेस में शामिल
हरीशचंद्र ने आरोप लगाया कि उनके चाचा बसंत पांडा भाजपा के लिए काम कर रहे है न कि राज्य के विकास के लिए। उन्होंने कहा कि मेरे चाचा भी एक निरंकुश रवैया रखते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने भतीजे के आरोप को खारिज किया और कहा कि उन्हें (हरीशचंद्र) अपना निर्णय लेने का अधिकार है।
Bhubaneswar: Harish Chandra Panda (in saffron kurta), nephew of Odisha BJP President Basant Kumar Panda, joins Biju Janata Dal (BJD) in presence of Odisha CM Naveen Patnaik pic.twitter.com/qNMfXSf3KH
— ANI (@ANI) March 16, 2019
अन्य न्यूज़