ओडिशा में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 561 नये मामले
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 3 2020 5:06PM
अधिकारी ने बताया कि ओड़िशा के गंजाम जिले में 66 एवं 40 साल के दो लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो गयी। उन्होंने बताया, यह बताते हुये दुख हो रहा है कि कोविड संक्रमित दो लोगों की मौत हो गयी है।
भुवनेश्वर। ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 561 नये मामले सामने आये जो एक दिन का सर्वाधिक है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों कीसंख्या बढ़ कर 8106 हो गयी है। संक्रमण से दो और लोगों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 29 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ओड़िशा के गंजाम जिले में 66 एवं 40 साल के दो लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो गयी। उन्होंने बताया, यह बताते हुये दुख हो रहा है कि कोविड संक्रमित दो लोगों की मौत हो गयी है। उनमें से एक उच्च रक्तचाप से पीड़ित था जबकि दूसरा मधुमेह से ग्रसित था। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी। प्रदेश में कोविड—19 से मरने वाले 29 लोगों में से सबसे अधिक मौत गंजाम जिले में हुयी है।
कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित प्रदेश के इस जिले में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके खुर्दा में पांच, कटक में चार जबकि बारगढ़, पुरी एवं अंगुल जिले में एक एक मरीजों की मौत हुयी है। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले आठ अन्य कोरोना वायरस मरीजों की मौत हो गयी थी लेकिन उनकी मृत्यु गैर कोविड कारणों से हुयी है। प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली पहली मौत छह अप्रैल को भुवनेश्वर में हुयी थी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 561 नये मामलों में से 425 पृथक—वास केंद्र में हैं जो दूसरे राज्यों से लौटे हैं जबकि 136 अन्य वे हैं जो संपर्क में आने से संक्रमित हुये हैं।2 जुलाई को 561 नए #COVID19 मामले सामने आए है, कुल मामलों की संख्या 8106 है जिसमें 5502 ठीक हो चुके मामले और 2567 एक्टिव केस शामिल हैं:सूचना और जनसंपर्क, ओडिशा सरकार विभाग
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2020
इसे भी पढ़ें: CM पटनायक ने बीजद विधायकों को किया संबोधित, नौ ‘कोविड मंत्रों’ का पालन करने को कहा
नये संक्रमितों में एनडीआरएफ के कर्मी भी हैं। अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ कर्मी पश्चिम बंगाल से लौटे है। वे वहां अंफान चक्रवात के बाद स्थिति से निपटने के लिये वहां गये थे, जिन्हें वापस आने के बाद संस्थागत पृथक—वास केंद्र में रखा गया है। प्रदेश में 2567 लोगों का इलाज हो रहा है जबकि 5502 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़